ईडन गार्डन्स, कोलकाता में खेली जा रहे रणजी ट्रॉफी 2017-18 सीजन के दूसरे सेमीफाइनल में कर्नाटक के खिलाफ विदर्भ ने अपनी स्थिति बेहद मजबूत कर ली है। पहले तीन दिन मैच में पीछे रहने वाली विदर्भ की टीम ने चौथे दिन शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए कर्नाटक को हार की कगार पर लाकर खड़ा कर दिया है। कर्नाटक को जीत के लिए 198 रनों का लक्ष्य मिला था और चौथे दिन स्टंप्स तक उनका स्कोर 111/7 हो चुका था। खराब रोशनी के कारण आज का खेल पहले समाप्त करना पड़ा, लेकिन आखिरी दिन विदर्भ के पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका होगा। दिल्ली की टीम पहले ही फाइनल में पहुंच चुकी है। गौरतलब है कि विदर्भ की टीम आज तक रणजी ट्रॉफी के फाइनल में नहीं पहुंची है और कल बचे हुए तीन विकेट लेकर उनके पास फाइनल में पहुंचने का बेहतरीन मौका है। दूसरी तरफ कर्नाटक को जीत के लिए अभी भी 87 रनों की जरूरत है। तीसरे दिन के स्कोर 195/4 से आगे खेलते हुए विदर्भ की दूसरी पारी 313 रनों पर खत्म हुई। गणेश सतीश के 81 रनों के बाद आदित्य सरवटे ने 55 रनों का योगदान दिया। कर्नाटक के कप्तान विनय कुमार और स्टुअर्ट बिन्नी ने 3-3 विकेट लिए। विदर्भ की कुल बढ़त 197 रनों की रही और कर्नाटक को जीत के लिए 198 रनों का लक्ष्य मिला। लक्ष्य के जवाब में कर्नाटक की शुरुआत खराब रही और इस सीजन में बेहतरीन फॉर्म में चल रहे मयंक अग्रवाल सिर्फ 3 रन बनाकर आउट हो गए। करुण नायर ने 30 और सीएम गौतम ने 24 रनों का योगदान दिया, लेकिन विदर्भ ने नियमित अन्तराल पर विकेट लेने का सिलसिला जारी रखा। पहली पारी में 5 विकेट लेने वाले रजनीश गुरबानी ने अभी तक 4 विकेट लिए हैं। सिद्धेश नेराल ने दो और उमेश यादव ने अभी तक एक विकेट हासिल किया है। स्टंप्स के समय विनय कुमार 19 रन बनाकर नाबाद थे और कर्नाटक के जीत के लिए कल उन्हें ही कोई चमत्कार करना होगा। संक्षिप्त स्कोरकार्ड: विदर्भ: 185 एवं 313 कर्नाटक: 301 एवं 111/7