Virat Kohli Team Won the Match : रणजी ट्रॉफी के एलीट ग्रुप डी में विराट कोहली की दिल्ली ने रेलवे के खिलाफ शानदार जीत दर्ज की है। दिल्ली ने रेलवे को एक पारी और 19 रन से हरा दिया। रेलवे ने अपनी पहली पारी में 241 रन बनाए थे। इसके जवाब में दिल्ली ने अपनी पहली पारी में 374 रनों का विशाल स्कोर बनाया था। दूसरी पारी में रेलवे की टीम मात्र 114 रन पर ही सिमट गई और दिल्ली की टीम ने जबरदस्त जीत हासिल की।
दिल्ली और रेलवे के बीच मुकाबला जब शुरु हुआ तो हर किसी की निगाह केवल विराट कोहली पर थी। किंग कोहली 13 साल के बाद अपनी घरेलू टीम के लिए कोई रणजी मुकाबला खेल रहे थे। इसी वजह से इस मुकाबले की चर्चा हर तरफ हो रही थी। अरुण जेटली स्टेडियम पूरी तरह से भरा था और फैंस का काबू करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज तक करना पड़ा। कई सारे फैन तो विराट कोहली से मिलने के लिए मैदान में भी घुस आए।
विराट कोहली का नहीं चला बल्ला
हालांकि विराट कोहली का बल्ला इस मुकाबले में नहीं चला। वो 15 गेंद पर 1 चौके की मदद से सिर्फ 6 रन बनाकर आउट हो गए। हिमांशु सांगवान ने उन्हें क्लीन बोल्ड कर दिया। दिल्ली के लिए इसके बाद कप्तान आयुष बदोनी ने 99 रनों की जबरदस्त पारी खेली। इसके बाद गेंदबाजी में शिवम शर्मा ने बेहतरीन बॉलिंग करते हुए दूसरी पारी में 5 विकेट लिए और अपनी टीम को जीत दिलाई।
अजिंक्य रहाणे और इशान किशन की टीम ने भी दर्ज की जीत
अजिंक्य रहाणे की अगुवाई वाली मुंबई ने मेघालय के खिलाफ एक पारी और 456 रनों से जीत हासिल की। मेघालय पहली पारी में 86 और दूसरी पारी में सिर्फ 129 रन ही बना पाई थी। मुंबई की तरफ से तीन बल्लेबाजों ने शतक लगाया और टीम ने 671 रन बनाए। शार्दुल ठाकुर ने इस मैच में हैट्रिक लिया और बल्लेबाजी में भी अर्धशतकीय पारी खेली।
वहीं इशान किशन की अगुवाई वाली झारखंड की टीम ने तमिलनाडु को 44 रन से हराया। इशान किशन दोनों ही पारियों में फ्लॉप रहे लेकिन उनकी टीम ने शानदार जीत दर्ज की।