आईसीसी एकदिवसीय गेंदबाजी रैंकिंग में टॉप पर काबिज़ अफगानिस्तान के बेहतरीन स्पिनर राशिद खान ने अपने 44वें मैच में 100 विकेट लेकर विश्व रिकॉर्ड बना दिया। राशिद खान ने एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय में सबसे तेज़ 100 विकेट लेने के मामले में ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क का रिकॉर्ड तोड़ा। स्टार्क ने 52 मैचों में यह रिकॉर्ड बनाया था। राशिद खान ने आईसीसी विश्व कप क्वालीफ़ायर के फाइनल में वेस्टइंडीज के खिलाफ यह कारनामा किया। शाई होप को आउट करके उन्होंने अपना 100वां विकेट हासिल किया। राशिद ने यह रिकॉर्ड 19 साल की उम्र में बनाया और इस मामले में भी सक़लैन मुश्ताक (20 साल) का विश्व रिकॉर्ड तोड़ा। राशिद खान ने अपने 100 विकेट लेने के लिए 2139 गेंदें फेंकी और इस मामले में भी उन्होंने मिचेल जॉनसन (2452 गेंद) का विश्व रिकॉर्ड तोड़ा। इसके अलावा 100 विकेट लेने के मामले में राशिद का औसत (14.12) और स्ट्राइक रेट (21.4 गेंद/विकेट) भी सर्वश्रेष्ठ है। हालाँकि राशिद खान के ज्यादातर विकेट ज़िम्बाब्वे और आयरलैंड के खिलाफ ही आये हैं, लेकिन फिर भी एकदिवसीय और टी20 रैंकिंग में टॉप पर होना कोई मामूली बात नहीं है। अगर एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय में सबसे तेज़ 100 विकेट लेने वाले टॉप 10 गेंदबाजों का जिक्र करें, तो राशिद खान के बाद मिचेल स्टार्क (52 vs श्रीलंका), सक़लैन मुश्ताक (53 vs श्रीलंका), शेन बांड (54 vs इंग्लैंड), ब्रेट ली (55 vs इंग्लैंड), ट्रेंट बोल्ट (56 vs वेस्टइंडीज), इमरान ताहिर (58 vs वेस्टइंडीज), वकार यूनिस (59 vs ज़िम्बाब्वे), इरफ़ान पठान (59 vs पाकिस्तान) और मोर्ने मोर्कल (59 vs न्यूजीलैंड) का नाम आता है। भारत की तरफ से सबसे तेज़ 100 विकेट लेने का रिकॉर्ड फ़िलहाल इरफ़ान पठान के नाम है और उनके रिकॉर्ड को तोड़ने के सबसे करीब मोहम्मद शमी हैं। शमी ने अभी तक 50 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय में 91 विकेट लिए हैं और आने वाले दिनों में उनके पास इरफ़ान पठान के भारतीय रिकॉर्ड को तोड़ने का मौका होगा। राशिद खान ने 44 मैचों में 100 विकेट लेने का एक चमत्कारिक रिकॉर्ड बनाया है और आने वाले दिनों में उनका रिकॉर्ड तोड़ना किसी भी गेंदबाज के लिए एक बहुत बड़ी चुनौती होगी।