अफगानिस्तान के दिग्गज युवा स्पिनर राशिद खान हर एक मैच के साथ अपने नाम के आगे कोई ना कोई कीर्तिमान दर्ज कराते जा रहे हैं। इसी कड़ी में अब उन्होंने एक और बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। राशिद खान टी20 क्रिकेट में 300 विकेट लेने वाले सबसे युवा गेंदबाज बन गए हैं। इसके अलावा उन्होंने सबसे तेज 300 टी20 विकेट लेने का रिकॉर्ड भी बना दिया है।
कैरेबियन प्रीमियर लीग में सेंट लूसिया के खिलाफ मोहम्मद नबी का विकेट लेने के साथ ही राशिद खान ने इतिहास रच दिया। नबी का विकेट लेने के साथ ही राशिद खान के टी20 क्रिकेट में 300 विकेट पूरे हो गए। उन्होंने महज 21 साल और 225 दिन की उम्र में ये कारनामा कर किया। इसके अलावा विकेटों का तिहरा शतक लगाने के लिए उन्हें सिर्फ 213 मैच ही लगे।
इससे पहले सबसे कम उम्र में 300 टी20 विकेट लेने का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के सुनील नारेन के नाम था। सुनील नारेन ने 29 साल की उम्र में इस आंकड़े को हासिल किया था लेकिन राशिद खान ने उनका ये रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
वहीं सबसे कम मैचों में अगर 300 टी20 विकेट लेने की बात की जाए तो इससे पहले ये कीर्तिमान श्रीलंका के कप्तान लसिथ मलिंगा के नाम था। उन्होंने 222 मैचों में 300 टी20 विकेट लिए थे। इस तरह से राशिद खान ने एक साथ दो रिकॉर्ड तोड़े।
राशिद खान 300 टी20 विकेट लेने वाले 8वें गेंदबाज बने
राशिद खान 300 टी20 विकेट लेने वाले अफगानिस्तान के पहले खिलाड़ी हैं। वहीं ओवरऑल इस मामले में वो 8वें नंबर पर हैं। राशिद खान से आगे अब ड्वेन ब्रावो (499), लसिथ मलिंगा (390), सुनील नारेन (383), इमरान ताहिर (373), सोहेल तनवीर (355), शाकिब अल हसन (354) और शाहिद अफरीदी (339) हैं।
वहीं राशिद खान टी20 अंतर्राष्ट्रीय में भी चौथे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने 48 मैचों में 89 विकेट चटकाए हैं। अगर वो 11 विकेट और ले लेते हैं तो टी20 इंटरनेशनल में 100 विकेट लेने वाले दुनिया के दूसरे गेंदबाज बन जाएंगे। सिर्फ लसिथ मलिंगा ने ही टी20 इंटरनेशनल में 100 विकेट लिए हैं।
ये भी पढ़ें: आकाश चोपड़ा ने इस आईपीएल सीजन के 6 सबसे बेहतरीन स्पिनर्स का किया चयन