Zimbabwe Beat Afghanistan: मौजूदा समय में जिम्बाब्वे की टीम अफगानिस्तान की मेजबानी कर रही है। अफगानिस्तान का ये दौरा बुधवार को हरारे में खेले गए पहले टी20 मुकाबले से शुरू हुआ, जिसे जिम्बाब्वे ने 4 विकेट से अपने नाम कर लिया है। पहले खेलते हुए अफगानिस्तान ने 144/6 का स्कोर खड़ा किया था। जवाबी पारी में जिम्बाब्वे ने इस टारगेट को मैच की आखिरी गेंद पर हासिल किया और रोमांच जीत दर्ज की। ब्रायन बेनेट मैन ऑफ द मैच का खिताब जीतने में कामयाब हुए।
अफगान टीम बड़ा स्कोर खड़ा करने में रही नाकाम
राशिद खान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी। हालांकि, उनका ये फैसला गलत साबित हुआ। टीम की शुरुआत बेहद खराब रही थी। रहमानुल्लाह गुरबाज डक पर आउट हुए थे। सेदिकुल्लाह अटल और विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद इशाक भी सस्ते में निपट गए। अफगानिस्तान की आधी टीम 58 के स्कोर पर पवेलियन लौट गई थी और ऐसा लग रहा था कि जैसे राशिद खान एंड कंपनी 100 रन के आंकड़े को भी पार नहीं कर पाएगी। लेकिन करीम जनत और मोहम्मद नबी ने जिम्बाब्वे के गेंदबाजों के खिलाफ हमला बोला। करीम जनत इकलोते ऐसे बल्लेबाज रहे, जिनके बल्ले से अर्धशतक निकला। उन्होंने 49 गेंदों में 54 रन बनाए। वहीं, नबी ने 27 गेंदों में 44 रन की तेजतर्रार पारी खेली। राशिद 4 गेंदों में 2 रन बनाकर नाबाद रहे। इस तरह अफगानी टीम पूरे ओवर खेलने के बाद 6 विकेट के नुकसान पर 144 रन बना सकी। मेजबानों की ओर से रिचर्ड नगारवा ने अपने स्पेल में 28 रन देकर सबसे ज्यादा 3 विकेट अपने नाम किए।
जिम्बाब्वे के बल्लेबाजों ने संघर्ष करते हुए जीता मैच
टारगेट का पीछा करने उतरी जिम्बाब्वे टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं रही थी। टीम को पहला झटका 11 रन पर लगा। लेकिन इसके बाद ब्रायन बेनेट और डायोन मायर्स ने जिम्मेदारी से खेलते हुए दूसरे विकेट के लिए 75 रन की साझेदारी निभाई। डायोन मायर्स का विकेट गिरने के बाद अफगानिस्तान ने एक बार फिर से जल्दी से कुछ विकेट हासिल किए और मैच में वापसी की। जिम्बाब्वे को मैच जीतने के लिए आखिरी ओवर में 11 रन की दरकार थी, जो वो बनाने में कामयाब रही। रशीद खान ने गेंदबाजी में 4 ओवर में 26 रन देकर 2 विकेट झटके।