अफगानिस्तान क्रिकेट टीम (Afghanistan Cricket Team) ने बहुत तेजी से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रगति की है। इस प्रगति में टीम के लिए कई खिलाड़ियों ने अहम रोल अदा किया है और उन्हीं में एक स्पिन गेंदबाज राशिद खान (Rashid Khan) भी हैं। राशिद खान ने काफी कम उम्र में ही अपना एक बड़ा नाम बनाया है और उन्होंने अपने देश के टी20 विश्व कप (T20 World Cup) जीतने को लेकर भी बड़ी प्रतिक्रिया दी है। राशिद खान का मानना है कि आगामी कुछ वर्षों में उनका देश टी20 विश्व कप जीतने में जरूर कामयाबी हासिल करेगा।
साल 2010 में अफगानिस्तान ने पहले बार किसी आईसीसी टूर्नामेंट में हिस्सा लिया था। उस साल वेस्टइंडीज में हुए टी20 विश्व कप में अफगानिस्तान की टीम भी उस टूर्नामेंट का हिस्सा थी। वहीं दिग्गज स्पिनर राशिद खान ने पहली बार टी20 विश्व कप 2016 में खेला था, जिसका आयोजन भारत में हुआ था। अफगानिस्तान ने आगामी टी20 विश्व में सीधे प्रवेश पा लिया है और उनसे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी।
आईसीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर साझा किए गए एक वीडियो में राशिद खान ने जोर देकर कहा कि अफगानिस्तान का भविष्य में टी20 विश्व कप जीतने सपना जरूर पूरा होगा। उन्होंने कहा,
विष्य में हमारा यह लक्ष्य है कि एक दिन हमारे पास विश्व कप, खासकर टी20 विश्व कप जीतने की क्षमता है। अफगानिस्तान में सभी लोगों का ध्यान इसी पर है। यही सबका सपना होता है, यही हर खिलाड़ी का लक्ष्य है और हम उस लक्ष्य को हासिल करने के काबिल हैं। हमें अपने कौशल और खुद पर विश्वास है, और मुझे पूरा यकीन है कि हम भविष्य में उस लक्ष्य को हासिल करने जा रहे हैं।
राशिद खान ने हाल ही में अफगानिस्तान की टी20 कप्तानी छोड़ी
आगामी टी20 विश्व कप के लिए अफगानिस्तान के स्क्वॉड की घोषणा के कुछ समय बाद ही टी20 की कप्तानी से इस्तीफ़ा दे दिया। राशिद खान ने ट्विटर पर जल्द ही भावुक पोस्ट लिखकर एसीबी के खिलाफ अपनी नाराजगी जाहिर की। उन्होंने लिखा,
देश का जिम्मेदार नागरिक और कप्तान होने के नाते, मेरा हक है कि टीम चयन का हिस्सा बनूं। चयन समिति और एसीबी ने टीम चयन के समय मेरी रजामंदी नहीं ली, जो कि एसीबी मीडिया ने घोषणा की। मैंने अफगानिस्तान टी20 टीम से तत्काल प्रभाव से कप्तानी पद छोड़ने का फैसला लिया है। अफगानिस्तान के लिए खेलना हमेशा मेरा गर्व है।