अफगानिस्तान क्रिकेट टीम (Afghanistan Cricket Team) के दिग्गज स्पिनर राशिद खान (Rashid Khan) ने टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में स्पिनर्स की भूमिका को लेकर अहम प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि इस टूर्नामेंट में स्पिनर्स काफी बड़ा प्रभाव छोड़ सकते हैं। राशिद खान ने इसके लिए आईपीएल (IPL) का उदाहरण दिया जहां पर स्पिनरों ने कई बार अपनी-अपनी टीमों की मैच में वापसी कराई थी।
द क्रिकेट मंथली के साथ बातचीत में राशिद खान ने टी20 वर्ल्ड कप में स्पिनर्स की भूमिका को लेकर बयान दिया। उन्होंने कहा,
"स्पिनर्स के लिए यहां पर कंडीशंस काफी अच्छे हैं। भले ही विकेट कैसी भी तैयार की जाए लेकिन स्पिनरों को हमेशा मदद मिलेगी। इस वर्ल्ड कप में स्पिनर्स काफी अहम भूमिका निभाएंगे। आईपीएल में भी हमने देखा था कि स्पिनर्स अपनी टीमों को गेम में वापस लेकर आते थे। मुझे ऐसा लगता है कि वर्ल्ड कप में भी ऐसा ही होगा। बेहतरीन स्पिनर अपनी टीम को मैच में वापसी कराएंगे और जीत हासिल करेंगे।
आईपीएल में राशिद खान समेत स्पिनर्स ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था
आईपीएल 2021 में यूएई लेग में स्पिनरों ने काफी जबरदस्त प्रदर्शन किया था। खुद राशिद खान ने 18 विकेट चटकाए थे। इसके अलावा युजवेंद्र चहल और वरुण चकवर्ती ने भी शानदार प्रदर्शन किया था।
आपको बता दें कि साल 2010 में अफगानिस्तान ने पहली बार किसी आईसीसी टूर्नामेंट में हिस्सा लिया था। उस साल वेस्टइंडीज में हुए टी20 विश्व कप में अफगानिस्तान उस टूर्नामेंट का हिस्सा थी। वहीं दिग्गज स्पिनर राशिद खान ने पहली बार टी20 विश्व कप 2016 में खेला था, जिसका आयोजन भारत में हुआ था।
राशिद खान ने काफी कम उम्र में ही अपना एक बड़ा नाम बनाया है उनका मानना है कि आगामी कुछ सालों में उनका देश टी20 विश्व कप जीतने में जरूर कामयाबी हासिल करेगा।