राशिद खान ने सनराइजर्स हैदराबाद के कम अनुभवी मध्यक्रम को एक सलाह दी है। राशिद खान ने कहा है कि समझदारी से बल्लेबाजी करने से सफलता मिल सकती है। एक ऑनलाइन प्रेस वार्ता में राशिद खान ने यूएई में बड़े शॉट नहीं खेलने की उपयोगिता बताई। सनराइजर्स हैदराबाद के पहले मैच को लेकर राशिद खान प्रेस वार्ता कर रहे थे।
राशिद खान ने अपने बल्लेबाजों को लेकर कहा कि हमारे पास मनीष पांडे, विजय शंकर और अन्य बल्लेबाज मध्यक्रम में हैं जो गेंद को काफी लम्बा हिट कर सकते हैं। कई बार बड़े मैदानों पर आपको समझदारी से क्रिकेट खेलना चाहिए। बड़े शॉट सब कुछ नहीं होते जैसा पिछले मैच में हमने फाफ डू प्लेसी को देखा जिन्होंने अंत तक टिककर मैच समाप्त किया। ये सभी चीजें जिस टीम में है वही सफल रहेगी। यूएई में मध्यम ओवरों में जब आप समझदारी से खेलते हो, तो सकारात्मक परिणाम में आपको मदद मिलती है। पावर हिटर अंतिम पांच ओवरों में 50 से 60 रन बना सकते हैं।
यह भी पढ़ें:5 बल्लेबाज जो आईपीएल में सबसे ज्यादा बार रन आउट हुए
राशिद खान ने खुद की बल्लेबाजी पर दिया बयान
राशिद खान ने खुद की बल्लेबाजी पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मेरे दिमाग में यह रहता है कि जब मैं तीन से चार ओवर अंतिम समय में बल्लेबाजी करता हूँ तो प्रभावशाली रहता हूँ। मैं इस दौरान अपने शॉट खेल सकता हूँ। बिग बैश लीग में कप्तान और कोच मुझे 14 या 15 ओवर के बाद भेजते समय कहते हैं कि यह तुम्हारा समय है। तुम यह करोगे, इस पर फोकस रखो। मुझे बल्लेबाजी के बारे में नहीं सोचकर उन तीन से चार ओवर में क्या कर सकता हूँ, इस बारे में सोचना चाहिए।
![राशिद खान](https://statico.sportskeeda.com/editor/2020/09/d28bd-16006209615755-800.jpg?w=190 190w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2020/09/d28bd-16006209615755-800.jpg?w=720 720w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2020/09/d28bd-16006209615755-800.jpg?w=640 640w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2020/09/d28bd-16006209615755-800.jpg?w=1045 1045w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2020/09/d28bd-16006209615755-800.jpg?w=1200 1200w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2020/09/d28bd-16006209615755-800.jpg?w=1460 1460w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2020/09/d28bd-16006209615755-800.jpg?w=1600 1600w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2020/09/d28bd-16006209615755-800.jpg 1920w)
राशिद खान को गेंदबाजी में अपने पहले मैच के दौरान विराट कोहली और एबी डीविलियर्स जैसे शानदार खिलाड़ियों का सामना करना होगा। हालांकि इस लेग स्पिनर को किसी भी बल्लेबाज के खिलाफ गेंदबाजी करते हुए असहजता महसूस नहीं होती है। इस बार यूएई में बड़े मैदानों पर राशिद खान गेंदबाजी में ज्यादा प्रभावशाली साबित हो सकते हैं। सनराइजर्स हैदराबाद के लिए राहत की बात यही है कि टी20 क्रिकेट का सबसे धाकड़ गेंदबाज उनके पास है।