टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में आज ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच मैच खेला गया जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने रोमांचक जीत हासिल की। हालांकि अफगानिस्तान की तरफ से इस मैच में राशिद खान (Rashid Khan) ने अच्छी पारी खेली और कुछ कमाल के शॉट्स लगाए। इस दौरान उन्होंने कुछ नए तरीके के शॉट भी खेले जिसे देखकर फैंस हैरान नजर आए। आईसीसी (ICC) ने भी इसे लेकर एक वीडियो साझा की है।
दरअसल, एडिलेड में हुए इस मैच में राशिद खान ने अफगानिस्तान के लिए सर्वाधिक नाबाद 48 रन बनाए। 23 गेंदों की इस पारी में उनका स्ट्राइक रेट 208.70 का रहा। इस पारी के दौरान उन्हें कुछ अलग शॉट खेलते हुए देखा गया। इसे लेकर राशिद ने मैच के बाद बात भी की, जिसे आईसीसी ने एक वीडियो के जरिए फैंस के साथ साझा की।
आईसीसी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर राशिद की इस वीडियो को शेयर किया। इसकी शुरुआत में राशिद एक यूनिक शॉट खेलते हुए दिखाई दे रहे हैं और बाद में वो इसके बारें में बात करते हुए भी दिखाई दे रहे हैं। अफगानिस्तानी खिलाड़ी ने बताया कि उन्होंने इस शॉट का नाम ‘स्नेक’ शॉट रखा है। इसके बारे में आगे बताते हुए राशिद ने कहा,
मैं सोचता था कि मैं इस खेल में क्यों ना कुछ नया लाऊं। कुछ स्नेक शॉट जैसा। जिसमें बल्ले से गेंद को बाइट करो और वापस आओ। यह बिल्कुल एक सांप जैसा है। जिस तरह से सांप बाइट करके वापस आता है ठीक वैसे ही। इसीलिए मैंने इस शॉट का नाम स्नेक शॉट रखा है। गेंद मुझे उस जोन में मिली जहां मैं वो शॉट खेल पाऊं और मैं इस शॉट से बाउंड्री मारने में सफल रहा।
बता दें, इस मैच में अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया था। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 169 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से ग्लेन मैक्सवेल ने नाबाद 54 और मिचेल मार्श ने 45 रनों की पारी खेली। लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान के बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाए और नियमित अंतराल पर विकेट गंवाने से टीम को अंत में हार मिली।