राशिद खान शायद आईपीएल इतिहास के दो सबसे बड़े मैच विनर्स में से एक हैं, पूर्व क्रिकेटर का बयान

Nitesh
IPL Eliminator - Delhi v Sunrisers
IPL Eliminator - Delhi v Sunrisers

गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के दिग्गज स्पिनर राशिद खान (Rashid Khan) को लेकर पूर्व ओपनर बल्लेबाज वसीम जाफर (Wasim Jaffer) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने राशिद खान को आईपीएल (IPL) के सबसे बड़े मैच विनर्स में से एक बताया है। वसीम जाफर के मुताबिक राशिद आईपीएल इतिहास के दो सबसे बड़े मैच विनर्स में से एक हैं। इसलिए सनराइजर्स हैदराबाद ने उन्हें रिटेन ना करके काफी बड़ी गलती की।

आईपीएल 2022 में डेब्‍यू कर रही गुजरात फ्रेंचाइजी ने राशिद खान को 15 करोड़ की रकम में ड्रॉफ्ट के माध्यम से हासिल किया था। राशिद खान इससे पहले तक सनराइजर्स हैदराबाद टीम का हिस्सा थे लेकिन इस आईपीएल सीजन की नीलामी से पहले टीम ने उन्हें रिलीज कर दिया था। केन विलियमसन को टीम ने रिटेन किया था लेकिन राशिद खान को बाहर कर दिया था।

वसीम जाफर ने सनराइजर्स हैदराबाद की वर्तमान टीम को लेकर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इस समय ज्यादा मैच विनर प्लेयर उनके पास नहीं हैं। उन्होंने डेविड वॉर्नर और राशिद खान जैसे दिग्गजों को जाने दिया और इस सीजन के लिए एक मजबूत टीम नहीं बना पाए।

आप हमेशा राशिद खान को अपनी टीम में चुनेंगे - वसीम जाफर

क्रिकट्रैकर पर बातचीत के दौरान वसीम जाफर ने कहा "अगर आप आईपीएल इतिहास की बात करें तो राशिद खान शायद दो सबसे बड़े मैच विनर्स में से एक हैं। केकेआर के सुनील नारेन पहले खिलाड़ी हैं। अगर आप राशिद और केन विलियमसन की तुलना करें तो आप हमेशा राशिद खान को ही पिक करेंगे। उनका कोई रिप्लेसमेंट ही नहीं है।"

आपको बता दें कि राशिद खान एक ऐसे गेंदबाज है जो अकेले दम पर ही मैच का नक्शा पलट सकते हैं और उन्होंने अपने आईपीएल डेब्यू के बाद हैदराबाद के लिए लगातार अच्छा किया है। ऐसे में इस गेंदबाज को रिटेन ना करना एक चौंकाने वाला फैसला रहा।

Quick Links

Edited by Nitesh