राशिद खान की जल्द ही मैदान में होगी वापसी, इस सीरीज में खेलते आएंगे नजर

England v Afghanistan - ICC Men
राशिद खान पीठ की सर्जरी से उबरने के बाद मैदान पर लौटेंगे

अफगानिस्‍तान (Afghanistan Cricket Team) के कप्‍तान राशिद खान (Rashid Khan) आयरलैंड (Ireland Cricket Team) के खिलाफ तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज के जरिये प्रतिस्‍पर्धी क्रिकेट में वापसी कर सकते हैं। लेग स्पिनर ने पिछले साल नवंबर में वनडे वर्ल्‍ड कप के बाद पीठ की सर्जरी कराई थी, जिसके बाद से वो क्रिकेट एक्‍शन से दूर हैं।

आयरलैंड ने एकमात्र टेस्‍ट में अफगानिस्‍तान को पटखनी दी। अफगानिस्‍तान की टीम ने इस समय वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त बना रखी है। मंगलवार को दोनों टीमों के बीच तीसरा वनडे खेला जाएगा। इसके बाद अफगानिस्‍तान और आयरलैंड के बीच तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज खेली जाएगी।

अफगानिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड ने राशिद के हवाले से VDO इंटरव्‍यू में बताया, 'आयरलैंड के खिलाफ आगामी टी20 इंटरनेशनल सीरीज में योजना है देश का प्रतिनिधित्‍व करना। मेरी ट्रेनिंग चल रही है और यह अच्‍छी हुई। मुझे उम्‍मीद है कि कुछ दिनों के बाद राष्‍ट्रीय जर्सी दोबारा पहन सकूंगा और अपने देश के लिए शानदार प्रदर्शन करना जारी रखूंगा।'

राशिद ने स्‍वीकार किया कि पिछले तीन महीने मुश्किल बीते जब वो रिहैब प्रक्रिया से गुजर रहे थे। राशिद ने कहा कि उम्‍मीद के मुताबिक यह बेहद धीमे गुजरे। अफगानी ऑलराउंडर ने कहा, 'पिछले तीन महीने मुश्किल गुजरे क्‍योंकि मेरी सर्जरी हुई। मैं पिछले सात-आठ महीने से पीठ दर्द से जूझ रहा था और डॉक्‍टर ने वर्ल्‍ड कप से पहले मुझे सर्जरी कराने को कहा था, लेकिन मैंने विश्‍व कप खेलने के बाद सर्जरी कराने का फैसला किया क्‍योंकि यह महत्‍वपूर्ण इवेंट था।'

राशिद ने आगे कहा, 'मैं मैदान पर लौट आया हूं और अच्‍छा महसूस कर रहा हूं। मेरा ध्‍यान मैदान पर लौटकर देश में खुशी और सफलता बिखेरने का है। यह बहुत मुश्किल समय था क्‍योंकि सर्जरी से गुजरने के बाद रिकवरी करना आसान नहीं होता। आपको सभी चीजों का ध्‍यान रखना पड़ता है। आपको अपने रिहैब का ध्‍यान रखना पड़ता है, ट्रेनिंग पर ध्‍यान देना होता है। यह बहुत धीमी प्रक्रिया है। आप शुरुआत में पैदल चाल शुरू करते हो और फिर जिम में वर्कआउट करते हैं।'

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now