राशिद खान ने ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट को दी बड़ी धमकी, उठा सकते हैं बड़ा कदम

England v Afghanistan - ICC Men
England v Afghanistan - ICC Men's T20 World Cup

दिग्गज स्पिनर राशिद खान (Rashid Khan) ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को बड़ी धमकी दी है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की टी20 लीग बिग बैश लीग में नहीं खेलने की धमकी दी है। राशिद खान ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के उस फैसले का विरोध जताया है जिसमें उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ अपनी आगामी वनडे सीरीज को रद्द कर दिया है।

दरअसल ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच मार्च में तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाने वाली थी। हालांकि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अब इस सीरीज को रद्द कर दिया है। हाल ही में तालिबान ने अफगानिस्तान में महिलाओं और लड़कियों की शिक्षा और नौकरी पर रोक लगा दी थी और इसका विरोध करने के लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अफगानिस्तान टीम के साथ अपनी सीरीज ही रद्द कर दी।

राशिद खान ने दी बीबीएल छोड़ने की धमकी

हालांकि अफगानिस्तान के प्लेयर्स को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया का ये फैसला बिल्कुल पसंद नहीं आया है। अफगानिस्तान के सबसे बड़े सुपरस्टार राशिद खान ने अब बीबीएल छोड़ने की धमकी दी है। उन्होंने कहा,

मैं ये सुनकर काफी हैरान हूं कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने मार्च में हमसे होने वाली सीरीज स्थगित कर दी है। मुझे अपने देश का प्रतिनिधित्व करने में काफी गर्व महसूस होता है और पूरी दुनिया में हमने काफी अच्छा प्रोग्रेस किया है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के इस फैसले से हमें तगड़ा झटका लगा है। अगर अफगानिस्तान के साथ खेलने में ऑस्ट्रेलिया को इतनी ही असहजता महसूस होती है तो फिर मैं बीबीएल में खेलकर उनको और ज्यादा अहसज नहीं करूंगा। मैं भविष्य में इस लीग में खेलने के बारे में सोचूंगा।

आपको बता दें कि राशिद खान बीबीएल में एडिलेड स्ट्राइकर्स की टीम का हिस्सा थे और इस सीजन उनके लिए आठ मुकाबले खेले थे और उसके बाद वो साउथ अफ्रीका की नई लीग में खेलने के लिए चले गए थे।

इससे पहले अफगानिस्तान के एक और खिलाड़ी नवीन उल हक ने भी बीबीएल से अपना नाम वापस ले लिया था। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के फैसले का विरोध करते हुए उन्होंने बिग बैश लीग का बायकॉट करने की बात कही।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar