Hindi Cricket News: राशिद खान को अफगानिस्तान टीम का कप्तान बनाया गया

राशिद खान- वर्ल्ड कप 2019
राशिद खान- वर्ल्ड कप 2019

वर्ल्ड कप 2019 में आखिरी पायदान पर रहकर सफर समाप्त करने वाली अफगानिस्तानी टीम में बड़ा बदलाव हुआ है। गुलबदीन नैब को कप्तानी से हटाकर राशिद खान को सभी प्रारूपों का कप्तान बना दिया गया है। इसके अलावा टीम के सीनियर खिलाड़ी असगर अफगान को उप-कप्तान बनाया गया है। सबसे कम उम्र में कप्तान बनने का रिकॉर्ड उनके नाम पहले से ही हैं। आईसीसी वर्ल्ड कप क्वालीफाई मैचों के लिए उन्हें कप्तान बनाया गया था। उस समय उनकी उम्र 19 साल थी। असगर अफगान की चोट के चलते राशिद को उस समय यह मौका मिला था।

जहाँ तक वर्ल्ड कप की बात है तो उसमें भारत और पाकिस्तान के खिलाफ अफगानिस्तान ने बेहतरीन खेल दिखाया था लेकिन आखिरी पलों में पराजय का सामना करना पड़ा। पाकिस्तान के खिलाफ मैच में कप्तान गुलबदीन नैब की खराब कप्तानी की वजह से अफगानिस्तान मैच हार गया।

वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान ने सभी 9 मैच खेले और एक बार भी जीत का स्वाद चखने का मौका उन्हें नहीं मिला। कप्तानी में कुछ खामियां नहीं रहती तो इस टीम को एक या दो या इससे ज्यादा मैचों में भी जीत मिल सकती थी। इस प्रदर्शन के बाद कप्तान पर गाज गिरने के कयास पहले से ही लगाए जा रहे थे। अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने उन सभी अटकलों पर विराम लगाते हुए राशिद खान को टीम की कमान सौंपकर चौंकाने वाला फैसला लिया है। हालांकि असगर अफगान जैसे अनुभवी को उप-कप्तान बनाकर एक सही संतुलन बनाने की कोशिश भी की गई है।

अफगानिस्तान के घरेलू मुकाबले भारत में खेले जाते हैं। देहरादून और ग्रेटर नोएडा में उनके घरेलू मैदान हैं जो बीसीसीआई की अनुमति से मिले हुए हैं। राशिद खान को कप्तान बनाने के बाद क्या परिवर्तन इस टीम में आते हैं यह देखने वाली बात होगी।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications