राशिद खान ने अपने बचपन के हीरोज का नाम बताया, दो भारतीय एक पाकिस्तानी शामिल

Nitesh
Bangladesh v Afghanistan - ICC Cricket World Cup 2019
Bangladesh v Afghanistan - ICC Cricket World Cup 2019

अफगानिस्तान (Afghanistan Cricket Team) के दिग्गज लेग स्पिनर राशिद खान (Rashid Khan) ने बताया है कि उनके बचपन के क्रिकेटिंग हीरोज कौन-कौन थे। उन्होंने तीन खिलाड़ियों का नाम लिया है। इनमें से दो प्लेयर भारत के हैं और एक पाकिस्तान से हैं।

राशिद खान ने अपना डेब्यू 2015 में किया था और उसके बाद से ही वर्ल्ड क्रिकेट में काफी सफलता हासिल की। उन्होंने दुनिया भर के टी20 लीग्स में बेहतरीन प्रदर्शन करके काफी लोकप्रियता हासिल की। राशिद खान 600 से ज्यादा विकेट चटका चुके हैं और उनके नाम 15 पांच विकेट हॉल हैं। राशिद खान ना केवल दिग्गज स्पिन गेंदबाज हैं बल्कि बल्लेबाजी भी जबरदस्त करते हैं। कई मौकों पर उन्होंने अपनी बैटिंग से टीम को जीत दिलाई है। वो अभी तक अफगानिस्तान के लिए छह अर्धशतक लगा चुके हैं।

राशिद खान ने बताया कि वो महान सचिन तेंदुलकर को काफी देखा करते थे और वो उनके हीरो थे।

क्रिकेट मंथली से बातचीत में उन्होंने कहा "बल्लेबाजी के लिहाज से मैं हमेशा सचिन तेंदुलकर को पसंद करता था। मैं पहले ज्यादा छक्के लगाने में विश्वास नहीं करता था। मैं हमेशा ग्राउंडेड शॉट्स खेलना पसंद करता था। पता नहीं क्यों और कब मैंने अपना दिमाग चेंज कर लिया और अब छक्के लगाने पर ज्यादा जोर देता हूं।"

शाहिद अफरीदी और अनिल कुंबले को गेंदबाजी में फॉलो करते हैं राशिद खान

राशिद खान ने आगे बताया कि गेंदबाजी के लिए वो शाहिद अफरीदी और अनिल कुंबले के वीडियोज देखा करते थे।

उन्होंने आगे कहा "मैं गेंदबाजी में शाहिद अफरीदी और अनिल कुंबले को फॉलो करता था। घर पर अपने भाईयों के खिलाफ भी खेलते हुए अफरीदी और कुंबले की तरह मैं तेजी से बॉल करता था। मुझे इन दोनों दिग्गजों को टीवी पर देखना काफी पसंद था। मैं अभी भी इन दोनों के वीडियो देखता हूं। मैंने इनसे काफी कुछ सीखा है।"

Quick Links