ऑस्ट्रेलिया के लेग स्पिनर राशिद खान (Rashid Khan) ने भारतीय टी20 टीम के कप्तान के तौर पर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को बैक किया है। राशिद खान के मुताबिक अगर हार्दिक पांड्या को टी20 का कप्तान बनाया जाता है तो फिर उन्हें काफी ज्यादा खुशी होगी।
टी20 विश्व कप में टीम इंडिया को मिली हार के बाद न्यूज़ीलैंड दौरे पर टी20 सीरीज के लिए हार्दिक पांड्या को कप्तान बनाया गया था। उनकी कप्तानी में टीम इंडिया ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और सीरीज में जीत हासिल की। यह तीसरा मौका रहा जब हार्दिक पांड्या ने भारत के लिए कप्तानी की। इससे पहले वह आयरलैंड और वेस्टइंडीज के खिलाफ हुए टी20 मुकाबलों में कप्तानी संभाल चुके थे।
आईपीएल में हार्दिक पांड्या ने अपनी कप्तानी का लोहा मनवाया था - राशिद खान
हार्दिक पांड्या को भारतीय टीम में भविष्य के टी20 कप्तान के तौर पर देखा जा रहा है। इस बात की संभावना है कि रोहित शर्मा के बाद अगले टी20 कप्तान वही हो सकते हैं। राशिद खान के मुताबिक अगर ऐसा होता है तो फिर ये काफी अच्छी बात होगी। आईएनएस से बातचीत में उन्होंने कहा,
हार्दिक पांड्या काफी जबरदस्त प्लेयर हैं। मेरे हिसाब से वो नेशनल टीम का कप्तान बनाए जाने के हकदार हैं। मैंने उनकी कप्तानी में खेला है और अगर उन्हें भारतीय टी20 टीम का नियमित कप्तान बनाया जाता है तो फिर मुझे काफी खुशी होगी। खिलाड़ियों को मैनेज करना काफी मुश्किल काम होता है और आईपीएल में हार्दिक ने ये काम काफी अच्छी तरह से किया था। मुझे काफी ज्यादा खुशी होगी अगर उन्हें चांस मिला तो। इसके अलावा गुजरात टाइटंस में अगले साल उनकी कप्तानी में खेलने का मैं इंतजार कर रहा हूं।
आपको बता दें कि इससे पहले गुजरात टाइटंस टीम का हिस्सा रहे साउथ अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज डेविड मिलर ने भी पांड्या के कप्तानी की काफी तारीफ की था। उन्होंने कहा था कि हार्दिक पांड्या एक नैचुरल लीडर हैं और इसी वजह से लोग उन्हें फॉलो करते हैं।