अफगानिस्तान के दिग्गज लेग स्पिनर राशिद खान (Rashid Khan) ने दुनिया भर के नेताओं से मदद की गुहार लगाई है। दरअसल अफगानिस्तान में एक बार फिर से तालिबान ने अपने पैर पसारने शुरू कर दिए हैं और सेना के साथ उनका टकराव बढ़ता जा रहा है। ऐसे में राशिद खान ने वर्ल्ड लीडर्स से इस मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की है।
अफगानिस्तान में पिछले कुछ समय से काफी हिंसा हो रही है और धीरे-धीरे इसमें इजाफा हो रहा है। कई बेगुनाह लोग मारे जा रहे हैं। अपने देश की इस हालत से राशिद खान काफी दुखी हैं और उन्होंने दुनिया भर के नेताओं से मदद मांगी है।
राशिद खान ने ट्वीट कर लगाई मदद की गुहार
अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर ट्वीट करते हुए राशिद खान ने कहा,
डियर वर्ल्ड लीडर्स। इस वक्त मेरा देश संकट में है। हर रोज महिलाओं और बच्चों समेत हजारों निर्दोष लोग मारे जा रहे हैं। घरों और संपत्तियों को बर्बाद किया जा रहा है। लोग अपना घर छोड़कर जाने के लिए मजबूर किए जा रहे हैं। इन हालातों में हमें अकेला मत छोड़िए। अफगानिस्तान और यहां के लोगों को बर्बाद होने से बचा लें। हम शांति चाहते हैं।
राशिद खान इस वक्त इंग्लैंड में हैं और द हंड्रेड टूर्नामेंट के पहले संस्करण में हिस्सा ले रहे हैं। वो ट्रेंट रॉकेट्स टीम का हिस्सा हैं। आदिल रशीद के बाद वो टूर्नामेंट के दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने अभी तक 6 मैचों में कुल 9 विकेट चटकाए हैं।
द हंड्रेड की समाप्ति के बाद राशिद खान आईपीएल के लिए यूएई रवाना हो जाएंगे, जहां वो सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से मुकाबले में हिस्सा लेंगे।
आपको बता दें कि अफगानिस्तान के हालात को देखते हुए भारत सरकार ने वहां रह रहे भारतीय नागरिकों को तुरंत लौटने की सलाह दी है। भारतीय दूतावास ने एक लेटर के जरिए अपने नागरिकों को तुरंत अफगानिस्तान छोड़ने की सलाह दी है। कुछ दिन पहले ही तालिबान के हमले में पत्रकार दानिश सिद्दीकी की मौत हो गई थी। वो वहां पर जारी हिंसा की कवरेज के लिए गए थे।