Afghanistan Squad Announced New Zealand Test Match : अफगानिस्तान ने न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले एकमात्र टेस्ट मैच के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। दोनों टीमों के बीच भारत में यह मुकाबला खेला जाएगा और इसके लिए न्यूजीलैंड की टीम इंडिया पहुंच भी चुकी है। अफगानिस्तान की 16 सदस्यीय टीम में राशिद खान को शामिल नहीं किया गया है। इंजरी की वजह से वो इस टेस्ट मैच का हिस्सा नहीं होंगे। उनके अलावा गुलबदिन नईब को भी टीम में शामिल नहीं किया गया है।
अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच 9 सितंबर से नोएडा में एकमात्र टेस्ट मैच खेला जाएगा। नोएडा अफगानिस्तान का होम ग्राउंड है। नोएडा में इससे पहले भी अफगानिस्तान ने होम ग्राउंड के तौर पर मुकाबले खेले हैं और अब एक बार फिर खेलते नजर आएंगे। कीवी टीम पहले ही भारत पहुंच चुकी है। उन्होंने रंगना हेराथ को अपना स्पिन गेंदबाजी कोच भी नियुक्त किया है और जमकर तैयारी कर रहे हैं।
राशिद खान को लेकर कहा जा रहा है कि वो इंजरी का शिकार हैं, लेकिन हाल ही में वो अफगानिस्तान के घरेलू टी20 टूर्नामेंट शपागीजा क्रिकेट लीग में खेलते नजर आए थे। इंजरी की वजह से ही राशिद खान द हंड्रेड टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे लेकिन इसके बाद शपागीजा लीग में उन्होंने खेला। हालांकि एहतियात के तौर पर उन्हें इंडिया टूर के लिए टीम में जगह नहीं दी गई है। राशिद खान को रेस्ट दिया गया है, ताकि वो अपनी फुल फिटनेस हासिल कर सकें।
राशिद खान और गुलबदिन नईब के अलावा तेज गेंदबाज नवीद जादराण भी टीम में जगह नहीं बना पाए हैं। वो साइड स्ट्रेन की समस्या से जूझ रहे हैं। बोर्ड के मुताबिक फिजियो ने उन्हें 3-4 हफ्ते तक रेस्ट करने के लिए कहा है। बोर्ड को उम्मीद है कि इससे वह 18 सितंबर से यूएई में साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज तक फिट हो जाएंगे।
न्यूजीलैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच के लिए अफगानिस्तान की टीम
हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), इब्राहिम जादरान, रियाज हसन, अब्दुल मलिक, रहमत शाह, बहीर शाह महबूब, इकराम अली खिल (विकेटकीपर), शाहिदुल्लाह कमाल, अफसर जजई (विकेटकीपर), अजमतुल्लाह उमरजई, जिया उर रहमान अकबर, शम्स उर रहमान, कैस अहमद, जहीर खान, निजात मसूद और खलील अहमद।