आईपीएल 2023 (IPL) के फाइनल मुकाबले के बाद अफगानिस्तान के दिग्गज लेग स्पिनर राशिद खान (Rashid Khan) इंजरी का शिकार हो गए हैं। उन्हें लोअर बैक इंजरी हुई है और इसी वजह से वो श्रीलंका के खिलाफ पहले दो वनडे मुकाबलों से बाहर हो गए हैं। ये अफगानिस्तान टीम के लिए एक बड़ा झटका कहा जा सकता है। राशिद खान के सात जून को होने वाले तीसरे वनडे मैच में वापसी की उम्मीद है।
राशिद खान का प्रदर्शन आईपीएल 2023 में काफी अच्छा रहा था। वो तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे। इसके अलावा बल्ले से भी उन्होंने कई कमाल की पारियां खेली थीं। गुजरात टाइटंस टीम को फाइनल तक पहुंचाने में उनका अहम योगदान रहा था। आईपीएल के बाद उन्हें श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में हिस्सा लेना था लेकिन इंजरी की वजह से वो पहले दो मैचों से बाहर हो गए हैं।
राशिद खान को बैक इंजरी हुई है - अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड
अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एक बयान जारी कर राशिद खान के इंजरी के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा,
अफगानिस्तान के दिग्गज गेंदबाज राशिद खान को बैक इंजरी हुई है और इसी वजह से वो श्रीलंका के खिलाफ पहले दो वनडे मैचों में नहीं खेल पाएंगे। टीम के फिजियो की रिपोर्ट के मुताबिक उनकी इंजरी को देखते हुए वो मेडिकल टीम की निगरानी में रहेंगे और उनके 7 जून को होने वाले तीसरे वनडे तक वापसी की उम्मीद है।
आपको बता दें कि राशिद खान ने आईपीएल 2023 के दौरान मुंबई इंडियंस के खिलाफ तूफानी पारी खेलकर सबको हैरान कर दिया था। उन्होंने सिर्फ 32 गेंद पर 3 चौके और 10 छक्के की मदद से 79 रनों की धुआंधार पारी खेली थी। वहीं इससे पहले गेंदबाजी में भी उन्होंने चार विकेट लिए थे। निश्चित तौर पर उनके बाहर होने से अफगानिस्तान टीम को बड़ा झटका लगा है।