'पोलार्ड का डर'- राशिद खान अहम टूर्नामेंट से हुए बाहर, फैंस ने उड़ाया मजाक; किया लगातार 5 छक्कों का जिक्र

Neeraj
Photo Credit: X@mufaddal_vohra
Photo Credit: X@mufaddal_vohra

Fans Trolls Rashid Khan: वर्तमान में इंग्लैंड में द हंड्रेड टूर्नामेंट खेला जा रहा है, जो अब अपने अंतिम पड़ाव की ओर बढ़ रहा है। इस बीच ट्रेंट रॉकेट्स की टीम के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। दरअसल, टीम के स्टार ऑलराउंडर राशिद खान (Rashid Khan) इंजरी के चलते टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। फ्रेंचाइजी ने सोशल मीडिया के जरिए ये जानकारी फैंस के साथ शेयर की है।

राशिद खान ने इवेंट में अपना पिछले मैच साउदर्न ब्रेव के विरुद्ध खेला था। उस मैच में किरोन पोलार्ड ने राशिद के खिलाफ खतरनाक बल्लेबाजी की थी और एक ओवर में लगातार पांच छक्के लगाने का कारनामा भी किया था। अब फैंस सोशल मीडिया पर राशिद के टूर्नामेंट से बाहर होने का कारण पोलार्ड को मान रहे हैं, क्योंकि उन्होंने उनकी जमकर धुनाई की थी।

राशिद खान के द हंड्रेड टूर्नामेंट से बाहर होने को लेकर आए रिएक्शंस पर एक नजर

(पोलार्ड का पावर और डर।)

(मुझे लगता है कि पोलार्ड द्वारा लगाए 5 छक्कों के बड़ा वह बुरी तरह से हिल गए थे।)

(साउथर्न ब्रेव के पोलार्ड ने ट्रेंट रॉकेट्स के राशिद खान के एक ही ओवर में लगातार पांच छक्के जड़े। अब राशिद खान चोट के कारण द हंड्रेड 2024 से बाहर हो गए हैं।)

(इस इंजरी का नाम पोलार्ड है।)

(इसके अपराधी पोलार्ड हैं।)

(पोलार्ड द्वारा पिटाई होने पर राशिद खान भाग गए।)

(पोलार्ड की वजह से बुखार हो गया।)

(राशिद खान बहुत ज्यादा लीग क्रिकेट खेल रहे हैं। उन्हें सभी लीग क्रिकेट खेलना बंद कर देना चाहिए।)

गौरतलब हो कि ट्रेंट रॉकेट्स और साउदर्न ब्रेव के बीच खेले गए मैच में ट्रेंट ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 126/8 का स्कोर खड़ा किया था। जवाबी पारी में साउदर्न ने इस टारगेट को एक गेंद शेष रहते 8 विकेट खोकर हासिल कर लिया था और 2 विकेट से मैच अपने नाम कर लिया था। पोलार्ड ने 23 गेंदों में नाबाद 45 रन बनाए थे, जिसमें पांच छक्के और दो चौके शामिल थे।

वहीं, ट्रेंट रॉकेट्स ने राशिद खान के रिप्लेस्मेंट के तौर पर क्रिस ग्रीन को अपने स्क्वाड में शामिल किया है। ट्रेंट की टीम वर्तमान में अंक तालिका में पांचवें स्थान पर है।

Quick Links

Edited by Neeraj
App download animated image Get the free App now