अफगानिस्तान की टीम (Afghanistan Cricket Team) वर्ल्ड कप 2023 में अपने कैंपेन की शुरुआत करने वाली है और उससे पहले टीम के दिग्गज गेंदबाज राशिद खान (Rashid Khan) ने एक बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने अफगानिस्तान की इस टीम को काफी बेहतर बताया है और वर्ल्ड कप में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद जताई है। इसके अलावा राशिद खान ने अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के पूर्व चीफ एग्जीक्यूटिव शफीक स्टैनिकजई पर भी निशाना साधा है।
वर्ल्ड कप 2023 के लिए अफगानिस्तान टीम में कई बेहतरीन प्लेयर शामिल हैं। तेज गेंदबाजी विभाग में नवीन-उल-हक़, फजलहक फारूकी, अब्दुल रहमान और ऑलराउंडर अजमतुल्लाह उमरजई होंगे। बल्लेबाजी में टॉप ऑर्डर की जिम्मेदारी रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान और रहमत शाह पर होगी, जबकि कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी और नजीबुल्लाह जादरान मध्यक्रम को मजबूती देंगे। वहीं टीम के पास राशिद के अलावा मोहम्मद नबी और मुजीब उर रहमान जैसे बेहतरीन स्पिनर्स भी हैं।
हमारी ये अब तक की सबसे बेस्ट टीम है - राशिद खान
राशिद खान के मुताबिक किसी भी टूर्नामेंट के लिए ये अफगानिस्तान की अब तक की बेस्ट टीम है। उन्होंने एक ट्वीट करके कहा,
मुझे लगता है कि किसी भी बड़े टूर्नामेंट के लिए ये अब तक की हमारी सबसे फिट और बेस्ट टीम है और हम इस बार काफी बेहतर कर सकते हैं। शफीक स्टैनिकजई आपके कार्यकाल में टीम का चयन करते वक्त कई सारे समझौते किए गए थे और इसी वजह से अफगानिस्तान टीम को कई अहम मुकाबले गंवाने पड़े थे। झूठी खबरें फैलाने से अच्छा है कि इस टीम को पूरी तरह से सपोर्ट कीजिए।
आपको बता दें कि अफगानिस्तान क्रिकेट टीम में कई प्रतिभाशाली खिलाड़ी मौजूद है जो आगामी वर्ल्ड कप में अपने प्रदर्शन के दमपर किसी भी टीम को चकमा दे सकते हैं। हालांकि टीम के हालिया प्रदर्शन को देखें तो वह कुछ खास नहीं रहा है। अफगानिस्तान की टीम वर्ल्ड कप से पहले एशिया कप 2023 में उतरी थी जहां टीम सुपर-4 में पहुंचने में भी नाकाम रही थी।