गुजरात टाइटंस के दिग्गज ने टेस्ट क्रिकेट से लिया ब्रेक, बड़ी वजह आई सामने

Rajasthan Royals v Gujarat Titans - IPL 2023 - Source: Getty
राशिद खान कुछ समय से चोट की समस्या से जूझ रहे हैं

Rashid Khan takes break from test cricket: अफगानिस्तान को अगले महीने भारत में न्यूजीलैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मुकाबला खेलना है, जिसमें उसका सामना न्यूजीलैंड से होना है। इस मुकाबले के लिए अफगानिस्तान ने हाल ही में 20 सदस्यीय प्रारंभिक स्क्वाड जारी किया था लेकिन उसमें दिग्गज लेग स्पिनर राशिद खान का नाम नहीं था। हालांकि, तब बताया गया था कि राशिद की चोट की समस्या को देखते हुए उन्हें तीन-चार सप्ताह का आराम दिया गया है और वह पूरी तरह मैच फिट नहीं हैं। वहीं, अब बड़ी खबर निकलकर आ रही है और कहा जा रहा है कि राशिद ने कुछ समय के लिए टेस्ट क्रिकेट से दूरी बना ली है। साफ शब्दों में कहें तो वह अब अफगानिस्तान के लिए टेस्ट मुकाबले नहीं खेलेंगे।

अफगानिस्तान क्रिकेट टीम को भारत में आकर नोएडा में न्यूजीलैंड के खिलाफ एक टेस्ट खेलना है। इन परिस्थितियों में स्पिन गेंदबाजों की भूमिका अहम रहेगी और राशिद खान अपनी टीम के सबसे अहम गेंदबाज हैं। ऐसे में उनका ना होना जरूर एक झटका है। इन दोनों टीम के बीच 9 से 13 सितम्बर के बीच मुकाबला होना है। राशिद काफी समय से बैक इंजरी से परेशान हैं और इसकी सर्जरी की वजह से उन्हें कई अहम सीरीज भी मिस करनी पड़ी थी। वहीं, उन्होंने किसी तरह की समस्या ना हो, इसके लिए टेस्ट क्रिकेट से ही दूरी बना ली है।

राशिद खान ने लिए एक साल का ब्रेक

पीटीआई से बात करते हुए अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के एक सूत्र ने बताया कि सर्जरी के बाद राशिद की योजना धीरे-धीरे अपने वर्कलोड को बढ़ाने की थी। अगले छह महीने से एक साल तक लंबे प्रारूप में नहीं खेलना भी योजना का हिस्सा था। टेस्ट मैचों में उन्हें एक छोर से गेंदबाजी करते रहना होगा और इसके लिए उनकी पीठ अभी इस तरह के वर्कलोड के लिए तैयार नहीं है। उन्हें अगले महीने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए उपलब्ध रहना चाहिए।

आपको बता दें कि राशिद खान ने अभी तक अफगानिस्तान के लिए पांच टेस्ट मुकाबले खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 22.35 की औसत से 34 विकेट अपने नाम किए हैं, जिसमें चार बार पारी में पांच विकेट और दो बार मैच में 10 विकेट शामिल हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications