अफगानिस्तान के स्टार लेग स्पिनर राशिद खान ने टी20 क्रिकेट में एक बार फिर कमाल करते हुए हैट्रिक ली है। ऑस्ट्रेलिया के बिग बैश लीग टी20 टूर्नामेंट में खेलने वाले इस खिलाड़ी ने एडिलेड स्ट्राइकर्स की तरफ से खेलते हुए यह कारनामा किया। इस साल टी20 विश्वकप ऑस्ट्रेलिया में ही होना है और राशिद ने अपने प्रदर्शन से सभी को हैरान कर दिया है। वे आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेलते हैं।
सिडनी सिक्सर्स के खिलाफ खेलते हुए राशिद खान ने तीन गेंद पर तीन विकेट चटकाए लेकिन टीम को इसका फायदा नहीं मिला और वे 2 विकेट से मैच हार गए। अंतरराष्ट्रीय टी20 मैचों में भी उनके नाम एक हैट्रिक है। इसके अलावा इस युवा स्पिनर ने वेस्टइंडीज के टी20 टूर्नामेंट कैरेबियन प्रीमियर लीग में भी हैट्रिक ली है।
यह भी पढ़ें: बैन के बाद टेस्ट क्रिकेट में हुई एक देश की वापसी
बिग बैश लीग में पारी के ग्यारहवें ओवर की पांचवीं और छठी गेंद पर लगातार विकेट लेने के बाद राशिद खान ने 13वें ओवर में आते ही पहली गेंद पर विकेट लेकर यह कीर्तिमान रचा। अपने चार ओवर के कोटे में उन्होंने 22 रन खर्च करते हुए 4 विकेट झटके। जेम्स विन्स, एलेक्स कैरी और जैक एडवर्ड्स उनकी हैट्रिक के दौरान आउट होने वाले बल्लेबाज थे।
आईपीएल के आने वाले सीजन में भी इस खिलाड़ी से सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को काफी उम्मीदें होगी। देखना होगा कि इस बार वहां उनका प्रदर्शन कैसा रहेगा।