राशिद खान की हुई सफल सर्जरी, स्टार खिलाड़ी ने तस्वीर शेयर कर खुद दी जानकारी

(Photo Courtesy: Rashid Khan Twitter)
(Photo Courtesy: Rashid Khan Twitter)

अफगानिस्तान (Afghanistan) के लिए वर्ल्ड कप 2023 काफी यादगार रहा। इस टूर्नामेंट में टीम ने शानदार प्रदर्शन किया और इंग्लैंड और पाकिस्तान जैसी टीमों को मात दी। टीम के इस कमाल के सफर में प्रमुख ऑलराउंडर राशिद खान (Rashid Khan) का अहम किरदार था। वहीं वर्ल्ड कप के बाद राशिद खान ने अपनी पीठ की सर्जरी कराई, जो सफल रही। इसकी जानकारी उन्होंने खुद दी।

सर्जरी के बाद राशिद ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से अपनी तस्वीर शेयर की। इस तस्वीर में राशिद खान अस्पताल के बेड पर लेटे हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान उन्होंने अंगूठे के जरिए अपने सफल ऑपरेशन की जानकारी दी है। अपनी तस्वीर के साथ राशिद ने सभी फैंस को उनके शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद कहा है। राशिद ने इसके अलावा लिखा, ‘सर्जरी सफल हुई अब रिकवरी की राह पर हूं। फील्ड पर दोबारा उतरने के लिए इंतजार नहीं कर सकता।’

राशिद खान के इस पोस्ट पर फैंस भी उनके जल्द से जल्द पूरी तरह से ठीक होने की कामना कर रहे हैं। फैंस लगातार राशिद के पोस्ट पर कमेंट्स कर उनके लिए दुआएं कर रहे हैं।

वहीं अफगानिस्तान के युवा स्पिनर मुजीब उर रहमान ने भी अपने स्पिन जोड़ीदार राशिद खान के जल्द से जल्द रिकवर होने की कामना की है। मुजीब ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से राशिद की फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘अल्लाह आपको जल्द से जल्द रिकवर करवाए। जल्दी से ठीक हो जाए चैंपियन।’

वहीं, इससे पहले अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से राशिद खान की सर्जरी की बात शेयर की थी। उन्होंने बताया कि राशिद खान ने इंग्लैंड में मशहूर सर्जन डॉक्टर जेम्स अलीबोन से अपनी लोअर बैक की सर्जरी करवाई है। वह जल्द से जल्द रिकवर होंगे। अपनी इसी सर्जरी के कारण राशिद खान बिग बैश लीग के आगामी सीजन में भी खेलते हुए नहीं दिखेंगे।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now