राशिद खान ने पाकिस्तान को दिया बड़ा झटका, प्रमुख टूर्नामेंट से नाम लिया वापस

South Africa v Afghanistan - ICC Men
South Africa v Afghanistan - ICC Men's Cricket World Cup India 2023

अफगानिस्तान के दिग्गज स्पिन गेंदबाज राशिद खान (Rashid Khan) ने पाकिस्तान को बड़ा झटका दिया है। उन्होंने पाकिस्तान सुपर लीग से अपना नाम वापस ले लिया है। राशिद खान अभी तक अपनी इंजरी से पूरी तरह से रिकवर नहीं हुए हैं और इसी वजह से उन्होंने पीएसएल में नहीं खेलने का फैसला किया है।

पीएसएल में राशिद खान लाहौर कलंदर्स के लिए खेलते हैं। उन्होंने अपने पिछले तीन सीजन लाहौर के लिए ही खेले थे और इस बार भी फ्रेंचाइजी ने उन्हें रिटेन किया था। उन्हें सिल्वर कैटेगरी में रिटेन किया गया था। टीम को उम्मीद थी कि वो इस सीजन खेलने के लिए उपलब्ध रहेंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

अब राशिद खान ने अधिकारिक तौर पर टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लिया है। उनकी जगह लाहौर कलंदर्स की टीम रिप्लेसमेंट ड्राफ्ट में दूसरे खिलाड़ी को शामिल कर सकती है। इसका ऐलान सोमवार को किया जाएगा।

राशिद खान ने BBL में भी नहीं लिया था हिस्सा

राशिद खान ने हाल ही में अपनी बैक की सर्जरी कराई है और वह इससे अभी तक पूरी तरह से रिकवर नहीं हो पाए हैं। उन्होंने बिग बैश लीग के इस सीजन से अपना नाम वापस ले लिया था और उसके बाद सर्जरी कराई थी। इसी वजह से उन्होंने यूएई के खिलाफ टी20 सीरीज में हिस्सा नहीं लिया था और ना ही भारत के खिलाफ टी20 सीरीज में वो खेले। वो टीम के साथ इंडिया जरूर आए लेकिन मुकाबला नहीं खेला।

अफगानिस्तान के हेड कोच जोनाथन ट्रॉट ने राशिद खान को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने कहा,

हम ये सुनिश्चित करना चाहते हैं कि उनका बैक पूरी तरह से ठीक रहे। वो काफी प्रभावशाली खिलाड़ी हैं। हम उनको लेकर कोई जल्दबाजी नहीं करना चाहते हैं। उन्हें फिट होने के लिए पूरा समय देना जरूरी है और इसके लिए वो काफी कड़ी मेहनत भी कर रहे हैं।

Quick Links