पाकिस्तान के पूर्व कप्तान राशिद लतीफ ने भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि इस टेस्ट सीरीज में कंगारू टीम के दिग्गज बल्लेबाज मार्नस लैबुशेन को मोहम्मद सिराज काफी तंग कर सकते हैं। राशिद लतीफ के मुताबिक लैबुशेन के लिए सिराज एक बड़ा खतरा साबित हो सकते हैं।
राशिद लतीफ ने कहा कि जब 2020-21 की सीरीज के दौरान सिराज और लैबुशेन का आमना-सामना हुआ था तब ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था। वो बिल्कुल भी सिराज के सामने सहज महसूस नहीं कर रहे थे।
पिछली बार जब भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज खेली गई थी तो उसमें मार्नस लैबुशेन ने सबसे ज्यादा रन बनाए थे। उन्होंने 53.25 की औसत से चार मैचों में 426 रन बनाए थे और इस दौरान एक शतक और दो अर्धशतक लगाए थे। हालांकि मोहम्मद सिराज ने लैबुशेन को तीन मैचों में दो बार आउट किया था और अपने पेस और मूवमेंट से उनको काफी परेशान किया था।
मार्नस लैबुशेन को सिराज काफी परेशान कर सकते हैं - राशिद लतीफ
मार्नस लैबुशेन ने अभी तक भारत में एक भी टेस्ट मैच नहीं खेला है और इसकी वजह से भी उन्हें दिक्कतें आ सकती हैं। राशिद लतीफ ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान कहा,
मेरे हिसाब से मार्नस लैबुशेन को मोहम्मद सिराज काफी तंग कर सकते हैं। उन्होंने लैबुशेन को ऑस्ट्रेलिया में दो बार आउट किया था और उनके खिलाफ लैबुशेन असहज महसूस करते हैं। हालांकि वो एक बेहतरीन प्लेयर हैं और फॉर्म में भी हैं।
आपको बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच 9 से 13 फरवरी तक नागपुर में खेला जाएगा। वहीं दूसरा मैच 17 से 21 फरवरी तक दिल्ली में खेला जाएगा। तीसरा टेस्ट मुकाबला 1 से 5 मार्च तक धर्मशाला में खेला जाएगा और चौथा और आखिरी टेस्ट मैच 9 से 13 मार्च तक अहमदाबाद में होगा।