पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज राशिद लतीफ ने विराट कोहली (Virat Kohli) की बड़ी कमजोरी के बारे में बताया है। राशिद लतीफ के मुताबिक विराट कोहली अपने शॉट्स खेलते वक्त काफी लेट हो जा रहे हैं और इसी वजह से उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
विराट कोहली को शतक लगाए दो साल से भी ज्यादा का वक्त हो गया है। वो अपने 71वें अंतरराष्ट्रीय शतक का इंतजार कर रहे हैं। कोहली ने नवंबर 2019 में आखिरी बार बांग्लादेश के खिलाफ पिंक बॉल टेस्ट में शतकीय पारी खेली थी। इसके बाद से ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उनके बल्ले से शतक नहीं आया है।
विराट कोहली की वीकनेस को लेकर राशिद लतीफ का बयान
पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज राशिद लतीफ ने विराट कोहली के स्ट्रगल के बारे में विस्तार से बात की। उन्होंने कहा "अब समय आ गया है कि विराट कोहली रन बनाएं। उनका बैड पैच काफी लंबे समय से चल रहा है। लोग उनके शतक के बारे में काफी ज्यादा चिंतित हैं लेकिन मुझे लगता है कि वो इस टेस्ट या फिर अगले दो-तीन मैचों में शतक जरूर लगाएंगे।"
राशिद लतीफ ने आगे कहा "विराट कोहली को अंदरूनी समस्या थी। वो कप्तानी गंवा चुके थे और फॉर्म में भी नहीं थे। विरोधी टीम ने उनकी वीकनेस पर काम किया। दिक्कत ये है कि उनका स्टांस काफी ओपन है और वो ऑफ स्टंप के बाहर की गेंदों को चेज करते हैं। उन्हें डॉट बॉल कम खेलना होगा। इसके अलावा लेट खेलना अच्छी बात है लेकिन ज्यादा लेट खेलना काफी खतरनाक है।"
आपको बता दें कि इससे पहले पूर्व तेज गेंदबाज मदन लाल ने भी विराट कोहली के शतक नहीं बना पाने को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी थी। मदन लाल के मुताबिक विराट कोहली अपने शतक में जितना ज्यादा देर करेंगे उतना ही दबाव उनके ऊपर बढ़ता जाएगा। उन्होंने कहा कि हम सभी चाहते हैं कि विराट कोहली अपने शतकों का सूखा खत्म करें। मुझे ऐसा लग रहा है कि ये चीज उनके दिमाग में भी चल रही होगी। एक और चीज ये है कि जितनी ज्यादा पारी वो अपने शतक के लिए लेगें उतना ही दबाव उनके ऊपर बढ़ता जाएगा।