आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2017 के फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान की जीत के बाद पूर्व पाक खिलाड़ी राशिद लतीफ ने एक नया वीडियो जारी किया। उन्होंने इसमें भारतीय टीम को फाइनल का सफर तय करने के लिए मुबारकबाद दी, वहीँ पाक को भी ख़िताब प्राप्त करने के लिए शुभकामनाएं दी। इसके अलावा उन्होंने एक बार फिर पूर्व भारतीय खिलाड़ी वीरेंदर सहवाग को संबोधित किया। हालांकि इस बार उनकी शब्दावली संतुलित थी लेकिन सहवाग पर निशाना साधने के उद्देश्य से ही यह वीडियो जारी किया गया। लतीफ़ ने इसमें भारत और पाकिस्तान के बीच अधिक से अधिक मैच कराये जाने का समर्थन करते हुए कहा कि इंडिया और पाकिस्तान ही मार्केट है और इन दोनों के बीच मैचों से वित्तीय मजबूती भी मिलेगी, जो आईसीसी को भी मालूम है। इसके अलावा उन्होंने कुछ पूर्व भारतीय क्रिकेटरों का नाम लेते हुए उनके व्यक्तित्व की तारीफ की।
गौरतलब है कि 4 जून को भारत के हाथों पाक को शिकस्त मिलने के बाद वीरेंदर सहवाग ने अपने ट्वीट में पाकिस्तान को बेटा और इंडिया को बाप कहा था। इसके बाद राशिद लतीफ भड़क गए थे और सहवाग को जमकर गालियां दी थी। लतीफ़ के जवाब में भारतीय क्रिकेटर मनोज तिवारी ने भी एक एक वीडियो जारी कर उन्हें चेतावनी दी थी। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में भारत से हारने के बाद पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका को हराकर सेमीफाइनल तक का सफर तय किया था, इसके बाद इंग्लैंड को पराजित करने के बाद फाइनल में भारत को 180 रनों के विशाल अंतर से हराकर पहली बार इस प्रतिष्ठित ट्रॉफी पर अधिकार कर लिया। उल्लेखनीय है कि टूर्नामेंट शुरू होने से पहले सभी को यही लग रहा था कि पाकिस्तान विश्व रैंकिंग में आठवें नम्बर की टीम है इसलिए ट्रॉफी जीतना मुश्किल है। क्रिकेट जगत में पाकिस्तान के खिलाड़ियों के अलावा उन्हें फेवरेट बताने वाले नाम बहुत कम थे लेकिन जीतने के बाद उन्हें चारों ओर से बहुत तारीफ मिली है।