PAK vs USA : पाकिस्तान टीम के प्लेइंग इलेवन में आजम खान को किया गया शामिल, इमाद वसीम के बाहर होने पर पूर्व दिग्गज का बड़ा फैसला

इमाद वसीम की जगह आजम खान को किया गया शामिल
इमाद वसीम की जगह आजम खान को किया गया शामिल

Rashid Latif Picks Azam Khan in Pakistan Playing XI : पाकिस्तान टीम के पूर्व खिलाड़ी राशिद लतीफ ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम के पहले मुकाबले के लिए प्लेइंग इलेवन का चयन किया है। प्रमुख ऑलराउंडर खिलाड़ी इमाद वसीम इंजरी की वजह से इस मुकाबले से बाहर हो चुके हैं। ऐसे में उनकी जगह राशिद लतीफ ने आजम खान का चयन प्लेइंग इलेवन में किया है।आजम खान को हाल ही में खराब फॉर्म और फिटनेस की वजह से ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ा था।

राशिद लतीफ ने अपने प्लेइंग इलेवन में बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान को सलामी बल्लेबाज के तौर पर चुना है। इसके बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उस्मान खान का चयन किया है। वहीं फखर जमान को चौथे नंबर पर बैटिंग के लिए सेलेक्ट किया है। जबकि इफ्तिखार अहमद को पांचवें पायदान पर रखा है।

राशिद लतीफ ने पहले अपने प्लेइंग इलेवन में इमाद वसीम को जगह दी थी, जो एक बेहतरीन ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं। हालांकि इंजरी की वजह से वो यूएसए के खिलाफ मैच से बाहर हो गए हैं। इसी वजह से राशिद लतीफ ने विकेटकीपर बल्लेबाज आजम खान को टीम में शामिल कर लिया है। उन्होंने कहा कि पिच और मौसम को देखते हुए उन्होंने अपने प्लेइंग इलेवन में बदलाव किया है।

राशिद लतीफ ने अपनी टीम में मात्र एक ही स्पिनर को रखा है। उन्होंने केवल शादाब खान को जगह दी है। जबकि चार तेज गेंदबाजों शाहीन अफरीदी, मोहम्मद आमिर, हारिस रऊफ और नसीम शाह का भी सेलेक्शन किया है।

आपको बता दें कि आजम खान को टी20 वर्ल्ड कप के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर पाकिस्तानी टीम में सेलेक्ट किया गया है। हालांकि इससे पहले ही वो काफी ट्रोलिंग का शिकार हो चुके हैं। इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में वो जिस तरह से फ्लॉप हुए उसके बाद उनकी काफी आलोचना की जा रही है। आजम खान की फिटनेस को लेकर काफी सवाल उठाए जा रहे हैं।

पाकिस्तान को टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अपना पहला मुकाबला यूएसए के खिलाफ खेलना है। टीम चाहेगी कि इस मैच में जीत हासिल करके अभियान का बेहतरीन तरीके से आगाज किया जाए।

USA के खिलाफ मैच के लिए राशिद लतीफ की पाकिस्तान प्लेइंग इलेवन

बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान, उस्मान खान, फखर जमान, इफ्तिखार अहमद, आजम खान, शादाब खान, शाहिद अफरीदी, मोहम्मद आमिर, हारिस रऊफ और नसीम शाह।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now