हाईब्रिड मॉडल के तहत एशिया कप का आयोजन होने को लेकर पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज ने दी बड़ी प्रतिक्रिया

एशिया कप को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया आई सामने
एशिया कप को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया आई सामने

एशिया कप 2023 (Asia Cup) का आयोजन हाईब्रिड मॉडल के तहत होगा। पाकिस्तान और श्रीलंका दोनों जगह मुकाबले खेले जाएंगे। इसको लेकर पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर राशिद लतीफ ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि इस मॉडल में हर किसी की जीत है। इससे जय शाह भी खुश हैं, नजम सेठी भी खुश हैं, श्रीलंका बोर्ड भी खुश हैं और बाकी देश भी खुश हैं।

लम्बे समय के बाद एशिया कप के आयोजन के लिए हाइब्रिड मॉडल को एशियाई क्रिकेट परिषद ने मंजूरी दे दी। इस मॉडल के आधार पर अब पाकिस्तान को अपने घर पर चार मुकाबलों की मेजबानी मिलेगी। वहीं बाकी बचे मुकाबले श्रीलंका में खेले जाएंगे। वनडे फॉर्मेट में होने वाले इस बार के एशिया कप में कुल 13 मुकाबले खेले जाने हैं। चार मुकाबले पाकिस्तान में खेले जाएंगे, जबकि शेष 9 मुकाबले श्रीलंका में आयोजित होंगे। भारतीय टीम अपने सभी मुकाबले श्रीलंका में ही खेलेगी।

पाकिस्तान को अपना चेहरा बचाना था - राशिद लतीफ

राशिद लतीफ के मुताबिक एशिया कप के इस मॉडल के तहत आयोजन से हर कोई खुश है। क्रिकेट पाकिस्तान के मुताबिक उन्होंने कहा,

जय शाह जीतना चाहते थे। वो चाहते थे कि उनके एशियन क्रिकेट काउंसिल का प्रेसिडेंट रहते बड़े इवेंट का आयोजन हो ताकि उनके काम को पहचान मिल सके। वहीं पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड भी गंभीर स्थिति में था। उन्हें भी अपना चेहरा बचाने के लिए किसी विकल्प की तलाश थी। भारत और पाकिस्तान दोनों ही इसमें सफल रहे हैं। तीसरा फायदा श्रीलंका को हुआ क्योंकि वो 9 मैचों की मेजबानी करेंगे। अफगानिस्तान, नेपाल और बांग्लादेश को अपना-अपना फीस मिलेगा। इसलिए ये हर किसी के लिए एक अच्छा इवेंट है। पाकिस्तान खुश है, भारत खुश है और बांग्लादेश और श्रीलंका भी खुश हैं।

आपको बता दें कि 2008 के बाद यह पहली बार होगा जब पाकिस्तान में मल्टीनेशन टूर्नामेंट के मैचों का आयोजन किया जाएगा।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now