अगर विराट कोहली को कप्तानी से ना हटाया जाता तो...टीम इंडिया को लेकर पाकिस्तान से आई बड़ी प्रतिक्रिया

विराट कोहली को वनडे की कप्तानी से हटा दिया गया था
विराट कोहली को वनडे की कप्तानी से हटा दिया गया था

वर्ल्ड कप 2023 (World Cup) में अब ज्यादा दिन नहीं बचे हैं लेकिन भारतीय टीम इस वक्त कई तरह की समस्याओं से जूझ रही है। अभी तक भारतीय टीम को वर्ल्ड कप के लिए तैयार नहीं माना जा रहा है। वहीं पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर राशिद लतीफ का मानना है कि अगर विराट कोहली को कप्तानी से ना हटाया जाता तो फिर आज टीम इंडिया वर्ल्ड कप के लिए पूरी तरह से तैयार होती। राशिद लतीफ ने ये भी कहा कि ज्यादा प्रयोग करने की वजह से भारतीय टीम को उसका नुकसान उठाना पड़ा।

विराट कोहली ने 2021 टी20 वर्ल्ड कप में मिली हार के बाद भारतीय टीम की कप्तानी छोड़ दी थी और इसके बाद उन्हें वनडे टीम की कप्तानी से भी हटा दिया गया था। उनकी जगह पर रोहित शर्मा को कप्तान बनाया गया था लेकिन उनकी कप्तानी में टीम का परफॉर्मेंस अच्छा नहीं रहा है। टीम को लगातार बड़े टूर्नामेंट्स में हार मिली है और वर्ल्ड कप 2023 की तैयारी भी सही दिशा में नहीं जा रही है।

विराट कोहली को कप्तानी से नहीं हटाया जाना चाहिए था - राशिद लतीफ

राशिद लतीफ के मुताबिक कप्तानी में बदलाव और प्रयोग की वजह से टीम इंडिया रास्ता भटक गई है। उन्होंने Cricket Baaz यू-ट्यूब चैनल पर कहा,

अगर उन्होंने विराट कोहली को कप्तान बने रहने दिया होता तो फिर इस बार वर्ल्ड कप के लिए पूरी तरह से तैयार होते। भारतीय टीम मैनेजमेंट ने कई सारे खिलाड़ियों के साथ प्रयोग किए। अगर हम उनकी बैटिंग की बात करें तो मिडिल और लोअर ऑर्डर में किसी भी नए खिलाड़ी को सेट होने ही नहीं दिया गया और टीम लगातार चेंज करती रही। केएल राहुल और श्रेयस अय्यर इंजरी से वापसी कर रहे हैं और इसी वजह से टीम इस वक्त अच्छी स्थिति में नहीं है।

आपको बता दें कि भारतीय टीम को हाल ही में वेस्टइंडीज से हार का सामना करना पड़ा और इसके बाद टीम की काफी आलोचना हो रही है।

Quick Links

App download animated image Get the free App now