लोगों को विराट कोहली के 100 शतकों की नहीं, बल्कि वर्ल्ड कप ट्रॉफी की जरूरत है, पाकिस्तान से आई तीखी प्रतिक्रिया

विराट कोहली को लेकर आई बड़ी प्रतिक्रिया
विराट कोहली को लेकर आई बड़ी प्रतिक्रिया

दिग्गज भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) को लेकर पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर राशिद लतीफ ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि विराट कोहली जितना मर्जी शतक बना लें लेकिन अब भारतीय फैंस को आईसीसी ट्रॉफी चाहिए। उन्हें मतलब नहीं है कि कोहली 100 शतक बनाएं या 200 बनाएं।

दरअसल 2013 के बाद से ही टीम इंडिया आईसीसी की कोई ट्रॉफी नहीं जीत पाई है। टीम 2014 के वर्ल्ड टी20 के फाइनल में पहुंची थी लेकिन श्रीलंका से उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। वहीं 2015 के वर्ल्ड कप में टीम सेमीफाइनल में हार गई थी। 2016 के टी20 वर्ल्ड कप में भी टीम सेमीफाइनल में हार गई थी। 2017 के चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में भी उन्हें पाकिस्तान से बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा था। इसके अलावा 2019 के वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में भी टीम को हार मिली थी। 2021 के टी20 वर्ल्ड कप से टीम पहले ही दौर से बाहर हो गई थी। 2022 में भी टीम का हाल कुछ वैसा ही रहा है।

भारतीय फैंस वर्ल्ड कप टाइटल चाहते हैं - राशिद लतीफ

लगातार वर्ल्ड कप में हारने के बाद भारतीय टीम पर काफी सवाल उठ रहे हैं और इसको लेकर राशिद लतीफ ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान कहा,

ये समय ये गिनने का नहीं है कि विराट कोहली ने कितने शतक लगाए हैं। इससे फर्क ही नहीं पड़ता है। भारत को टाइटल जीतने की जरूरत है। कई साल हो गए हैं जब भारत ने आखिरी बार ट्रॉफी जीती थी। विराट कोहली चाहे 100 शतक लगा दें या फिर 200 शतक लगा दें, इससे फर्क ही नहीं पड़ता है। इंडियन क्रिकेट और फैंस को टाइटल से फर्क पड़ता है। अगर आप फाइनेंशियली देखें तो आईपीएल और इंडियन क्रिकेट काफी आगे हैं। हालांकि अब फैंस और मीडिया का प्रेशर है कि वो टाइटल जीतें। विराट कोहली चाहें तो वो 100 शतक लगा सकते हैं लेकिन अब डिमांड चेंज हो गया है। एशिया कप वो जीत नहीं पाए, चैंपियंस ट्रॉफी, 2019 का वर्ल्ड कप, पिछले दो टी20 वर्ल्ड कप भी नहीं जीत पाए। 100 शतकों का अपना एक अलग महत्व है लेकिन भारत को टाइटल जीतने की जरूरत है।

Quick Links

App download animated image Get the free App now