पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर खिलाड़ी राशिद लतीफ ने आईपीएल में पाकिस्तानी प्लेयर्स के खेलने को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि अगर आईपीएल में पाकिस्तान के प्लेयर्स को खेलने की इजाजत मिलती है तो इससे आईपीएल का ही फायदा होगा। उन्होंने कहा कि तब ये और भी बड़ी लीग बन जाएगी। राशिद लतीफ ने ये भी कहा कि पाकिस्तान सुपर लीग की तुलना आईपीएल से नहीं करना चाहिए, क्योंकि आईपीएल बहुत आगे है।
दरअसल 2008 में जब आईपीएल का जब आगाज हुआ था तो पहले सीजन में कई सारे पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने खेला था। शोएब मलिक, कामरान अकमल, मोहम्मद आसिफ, शाहिद अफरीदी, सोहेल तनवीर और यूनिस खान जैसे खिलाड़ी आईपीएल का हिस्सा थे। हालांकि 2008 में ही नवंबर में मुंबई अटैक हो गया और इसके बाद से ही आईपीएल में पाकिस्तानी प्लेयर्स के खेलने पर बैन लग गया। तबसे लेकर अभी तक पाकिस्तान के किसी भी खिलाड़ी ने आईपीएल में नहीं खेला है। वहां के क्रिकेट एक्सपर्ट्स और फैंस कई बार ये डिमांड करते हैं कि आईपीएल में पाकिस्तानी प्लेयर्स को मौका मिलना चाहिए।
टी20 वर्ल्ड कप से आगे निकल जाएगा आईपीएल - राशिद लतीफ
वहीं राशिद लतीफ ने कहा है कि जैसे ही पाकिस्तान के खिलाड़ी आईपीएल में खेलने के लिए जाएंगे, ये टूर्नामेंट और भी बड़ा हो जाएगा। CricTracker के साथ खास बातचीत में राशिद ने कहा,
जब भी पाकिस्तानी खिलाड़ियों को आईपीएल में खेलने दिया जाएगा ये टूर्नामेंट टी20 वर्ल्ड कप से भी बड़ा हो जाएगा। भले कुछ ही पाकिस्तानी खिलाड़ी आईपीएल में खेलें, तब भी ये टी20 वर्ल्ड कप से आगे निकल जाएगा। भारत और पाकिस्तान के बीच जो मसला चल रहा है, उससे आईसीसी को फायदा होता है। वो इंडिया-पाकिस्तान का मैच न्युट्रल वेन्यू पर करवाते हैं।
आईपीएल और पीएसएल की तुलना बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए। अगर आप पाकिस्तान के नजरिए से देखें तो भले ही ये अलग लगे लेकिन अगर इसे पूरी तरह से एनालाइज करेंगे तो फिर आईपीएल काफी बड़ा है और पीएसएल को अभी काफी आगे बढ़ना बाकी है।