Rasikh Salam picked 3 Wickets in 5 balls against UAE: ओमान के अल अमरत क्रिकेट स्टेडियम में 21 अक्टूबर को इंडिया-ए और यूएई के बीच मुकाबला खेला गया। इस मैच में यूएई की पारी का छठा ओवर भारतीय टीम की तरफ से एक युवा तेज गेंदबाज लेकर आया और छा गया। इंडिया-ए के युवा प्रतिभाशाली गेंदबाज ने एक ही ओवर में यूएई की पारी की कमर तोड़ दी और एक के बाद एक 3 विकेट झटक कर मैच के नायक बन गए।
रसिख सलाम ने सिर्फ 5 गेंदों में निकाले 3 विकेट
हम यहां 24 साल के युवा भारतीय तेज गेंदबाज रसिख सलाम की बात कर रहे हैं। इस तेज गेंदबाज ने ओमान में खेले जा रहे एसीसी इमर्जिंग एशिया कप में जबरदस्त कमाल कर दिखाया। रसिख ने एक ही ओवर में यूएई के बल्लेबाजी क्रम को ऐसी चोट पहुंचायी कि वो मैच में आ ही नहीं सके। भारत-ए की तरफ से पारी का छठा ओवर लेकर आए सलाम ने अपने पहले ही ओवर में लगातार 2 गेंद में 2 विकेट झटके, इसके बाद इसी ओवर की 5वीं गेंद पर एक और विकेट निकाला। इस तरह उन्होंने सिर्फ पांच गेंद में ही तीन सफलताएं हासिल कर लीं। इससे पहले पाकिस्तान के खिलाफ भी रसिख सलाम ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए 2 विकेट हासिल किए थे।
मार्कशीट के साथ फर्जीवाड़ा करने के लिए 2 साल का झेल चुके हैं बैन
ये वो गेंदबाज है जिसे बीसीसीआई ने उम्र के फर्जीवाड़े के चलते 2 साल के लिए बैन कर दिया था। जी हां... बात करीब 5 साल पहले ही है। जब जम्मू के इस युवा तेज गेंदबाज पर भारत की अंडर-19 टीम में शामिल होने के लिए अपनी मार्कशीट के साथ छेड़छाड़ का आरोप लगा। उन्होंने 19 साल पूरे होने के बावजूद भी अंडर-19 में खेलने के लिए फर्जी मार्कशीट का उपयोग किया था। जिसमें अपनी उम्र उन्होंने सिर्फ 17 साल ही बताई थी। इसके बाद बीसीसीआई ने सख्ती दिखाते हुए रसिख को 2 साल के लिए बैन कर दिया।
रसिख सलाम के करियर पर एक नजर
जम्मू-कश्मीर से आने वाले इस युवा तेज गेंदबाज को वैसे अब तक ज्यादा प्रतिस्पर्धी मैच खेलने का मौका नहीं मिला है, लेकिन जब भी मौका मिला, उन्होंने कमाल किया है। रसिख सलाम ने आईपीएल में अब तक 11 मैच खेले हैं, जिसमें 9 विकेट झटके हैं। इस दौरान 3/34 उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है। इसके अलावा इस युवा खिलाड़ी के ओवरऑल टी20 करियर की बात करें तो उन्होंने 25 मैच में 29 विकेट हासिल किए हैं। वहीं 3 फर्स्ट क्लास मैचों में 9 और 7 लिस्ट-ए मैचों में 12 विकेट चटकाए हैं।