3 players released by DC set to play for RCB in IPL 2025: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन अभी कुछ ही दिन पहले संपन्न हुआ है। सऊदी अरब के जेद्दा में संपन्न हुई नीलामी में कई टीमों की तस्वीर काफी बदल गई है। सभी फ्रेंचाइजी ने इस मेगा ऑक्शन में पूरा जोर लगाते हुए अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को शामिल किया है और एक मजबूत स्क्वॉड तैयार कर लिया है।
आईपीएल के अगले साल होने वाले सत्र में ऐसे कई खिलाड़ी होंगे, जो पिछले साल दूसरी टीम से खेले हैं। इसमें दिल्ली कैपिटल्स के खेमे में आईपीएल 2024 में शामिल रह चुके कुछ खिलाड़ी इस बार रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की तरफ से खेलेंगे। तो चलिए आपको बताते हैं वो 3 खिलाड़ी जो इस बार आरसीबी में खेलेंगे लेकिन पिछले सीजन दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा थे।
3. स्वास्तिक चिकारा
यूपी टी20 लीग में धमाल मचाने वाले युवा बल्लेबाज स्वास्तिक चिकारा को इस बार भी आईपीएल में जगह मिल गई है। यूपी का ये बल्लेबाज पिछले सीजन दिल्ली कैपिटल्स की जर्सी में दिखा था, हालांकि उन्हें कोई मैच खेलने का मौका नहीं मिला था। वो इस सीजन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की टीम में जा पहुंचे हैं। मेगा ऑक्शन के दौरान आरसीबी ने चिकारा को 30 लाख रूपये में खरीदा।
2. लुंगी एनगीडी
दक्षिण अफ्रीका के स्पीड स्टार तेज गेंदबाज लुंगी एनगीडी आईपीएल में पिछले कुछ सालों से लगातार खेल रहे हैं। लुंगी को आईपीएल 2024 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हुए देखा गया था। वो दिल्ली से होते हुए अब अगले साल होने वाले मेगा ऑक्शन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू का हिस्सा बन चुके हैं। ऐसे में ये प्रोटियाज गेंदबाज आईपीएल 2025 में आरसीबी की तरफ से खेलता नजर आने वाला है।
1. रसिख सलाम
युवा तेज गेंदबाज रसिख सलाम ने अपनी गेंदबाजी से काफी प्रभावित किया है। जम्मू एंड कश्मीर के इस खिलाड़ी ने पिछले सीजन दिल्ली कैपिटल्स के लिए बहुत ही बेहतरीन प्रदर्शन किया था। उम्मीद थी कि दिल्ली उन्हें आरटीएम कर सकती है लेकिन ऐसा नहीं हुआ। नीलामी में रसिख सलाम को 30 लाख की बेस प्राइस से 6 करोड़ रूपये में आरसीबी ने खरीदा। इस बार ये गेंदबाज आरसीबी के साथ धूम मचाएगा।