साउथ अफ्रीका के खिलाफ पाकिस्तान (SA vs PAK) को मिली हार के बाद पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि साउथ अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज रेसी वेन डर डुसेन को इस मैच में गलत तरीके से आउट दिया गया। आकाश चोपड़ा के मुताबिक अंपायर ने उन्हें आउट दे दिया और ये अंपायर कॉल हो गया, जबकि वो आउट नहीं थे।
दरअसल रेसी वेन डर डुसेन की अगर बात करें तो इस मैच में वो 21 रन बनाकर उसामा मीर की गेंद पर पगबाधा आउट हुए। उन्होंने अंपायर के फैसले के खिलाफ रिव्यू लिया था लेकिन ये अंपायर कॉल हो गया और उन्हें वापस पवेलियन जाना पड़ा। आकाश चोपड़ा के मुताबिक रेसी वेन डर डुसेन आउट नहीं थे।
रेसी वैन डर डुसेन आउट नहीं थे - आकाश चोपड़ा
उन्होंने अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान अंपायर के फैसले पर सवाल उठाए। आकाश चोपड़ा ने कहा,
रेसी वेन डर डुसेन को जिस तरह से आउट दिया गया, वो क्या था ? मेरे हिसाब से उन्हें गलत तरीके से आउट दिया गया। दो अंपायर कॉल और खुली आंखों से देखने पर ये पता लग रहा था कि ये लगभग मिस कर जाती लेकिन जैसे ही गेंद ने पैड को हिट किया, अंपायर ने अपनी उंगली खड़ी कर दी।
आपको बता दें कि इसी मैच में तबरेज शम्सी को आखिर में अंपायर ने आउट नहीं दिया और ये भी अंपायर कॉल हो गया। जब पाकिस्तान की टीम को जीत के लिए सिर्फ एक ही विकेट चाहिए था, तब साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज तबरेज शम्सी के खिलाफ पगबाधा की अपील हुई लेकिन अंपायर ने इसे नकार दिया। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने रिव्यू ले लिया और रिव्यू में ये अंपायर्स कॉल हो गया। अगर अंपायर ने तबरेज शम्सी को आउट दे दिया होता तो फिर वो आउट हो गए होते।