रविचंद्रन अश्विन ने एक बीमार फैन के लिए भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच के टिकट का किया इंतजाम

venkk

भारतीय क्रिकेट टीम के स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने अपने एक बहुत बड़े फैन के लिए भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 17 सितंबर को हुए एकदिवसीय मैच के टिकटों का इंतजाम किया। अश्विन के इस फैन का नाम पी. वेंकटेशन है और अश्विन ने एम ए चिदंबरम स्टेडियम में उनके लिए टिकट के इंतजाम किए ताकि वो मैच देख सकें। हालांकि अश्विन इस श्रृंखला में भारतीय टीम का हिस्सा नहीं हैं लेकिन उन्होंने अपने फैन के लिए चेपॉक के हॉस्पिटैलिटी बॉक्स के टिकट का इंतजाम किया। आपको बता दें अश्विन के फैन वेंकेशन किडनी की बीमारी से पीड़ित हैं। वेंकटेशन ने मैच के बाद अश्विन का शुक्रिया जताया और इस पर खुशी जताई। उन्होंने एक अंग्रेजी अखबार से बातचीत में कहा कि ' मैंने केवल गैलरी से मैच देखा था। लेकिन अश्विन के मैनेजमेंट टीम की वजह से आज मैं हॉस्पिटैलिटी बॉक्स से मैच देख रहा हूं। उन्होंने कहा कि ' मेरे जैसे व्यक्ति के लिए ये एक लाइफटाइम इवेंट है। अश्विन ने मेरे लिए जो कुछ किया है उसे मैं कभी नहीं भूलुंगा'। वहीं एक बयान में अश्विन ने कहा कि ' हम पब्लिसिटी के लिए ऐसा नहीं कर रहे हैं। अश्विन फाउंडेशन की हमेशा कोशिश रहती है कि किसी के चेहरे पर मुस्कान लाया जाए, ये उसी का हिस्सा है। अश्विन ने कहा कि हालांकि हर एक की ख्वाहिश या मांग को हम पूरा नहीं कर सकते हैं लेकिन हमसे जो कुछ भी बन पड़ता है हम करते हैं। वेंकट वास्तव में क्रिकेट के सच्चे प्रेमी हैं और हम उनके लिए इतना ही कर सकते हैं। आपको बता दें वेंकटेशन आर अश्विन के बहुत बड़े फैन हैं और वो उनके ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रविवार को हुए मुकाबले में खेलते देखना चाहते थे। उनकी ये खुशी तब दोगुनी हो गई जब उन्हें पता चला कि उसी दिन अश्विन का 31वां जन्मदिन भी था। हालांकि वेंकटेशन ने कहा कि वो अश्विन के नहीं खेलने से निराश तो जरुर थे लेकिन भारत की जीत से अब वो काफी खुश हैं। वेंकटेशन की इस साल नवंबर में सर्जरी होगी। उनकी बहन एक किडनी उनको देंगीं।

Edited by Staff Editor