4 Indian players likely to miss out 3rd T20I: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चार मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज के दो मुकाबले हो चुके हैं और अभी तक दोनों ही टीमों ने एक-एक मैच जीता है। टीम इंडिया को पिछले मैच में दक्षिण अफ्रीका के हाथों 3 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। मैच में भारत की बल्लेबाजी फ्लॉप रही और फिर आखिरी के ओवरों में गेंदबाजों ने भी निराश किया। एकसमय दक्षिण अफ्रीका के 7 विकेट गिर गए थे और लग रहा था कि कम स्कोर के बावजूद भारत को जीत मिल जाएगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। अब भारत की नजर आज (13 नवंबर) खेले जाने तीसरे मैच को जीतकर सीरीज में बढ़त लेने की होगी।
भारत ने अभी तक सीरीज के दोनों मैच में एक जैसी ही Playing 11 खिलाई। हालांकि, इस दौरान कुछ खिलाड़ियों का प्रदर्शन औसत रहा, जबकि कुछ को ज्यादा मौका नहीं मिला। ऐसे में केबरहा के मैदान पर खेले गए मुकाबले में हार के बाद, तीसरे मैच की प्लेइंग 11 में कुछ बदलाव की उम्मीद की जा रही है। इसी के मद्देनजर इस आर्टिकल में हम उन 4 भारीतय खिलाड़ियों का जिक्र करने जा रहे हैं, जिन्हें शायद तीसरे मैच में खेलने मौका न मिले।
4. जितेश शर्मा
विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा को तीसरे मैच में भी मौका मिलने की उम्मीद नहीं है, क्योंकि संजू सैमसन ओपनिंग के साथ-साथ विकेटकीपिंग का भी रोल निभा रहे हैं। इस वजह से जितेश को बाहर ही बैठना पड़ सकता है।
3. विजयकुमार वैशाक
तेज गेंदबाज विजयकुमार वैशाक को अभी तक दोनों ही मैचों में प्लेइंग 11 में मौका नहीं दिया गया और उन्हें सेंचुरियन में भी जगह मिलेगी, इसकी उम्मीद कम ही है। भारतीय टीम दो तेज गेंदबाजों के साथ ही उतरने का विकल्प चुन सकती है।
2. आवेश खान
आवेश खान को पहले दो मैच में मौका मिला लेकिन वह उतना अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए। उन्होंने दूसरे टी20 में कम रन दिए थे लेकिन विकेट एक भी नहीं ले पाए थे। इसी वजह से हो सकता है मैनेजमेंट उन्हें बाहर कर यश दयाल का डेब्यू करा दे।
1. रवि बिश्नोई
भारतीय टीम पहले दो मैच में दो स्पिनर और स्पिन ऑलराउंडर के साथ मैदान में उतरी लेकिन इससे उनकी बल्लेबाजी कमजोर हो जा रही है। ऐसे में हो सकता है कि बिश्नोई को बाहर करते हुए प्लेइंग 11 में रमनदीप सिंह को मौका मिल जाए, जिनका अभी तक डेब्यू भी नहीं हुआ है। बिश्नोई की गैरमौजूदगी में स्पिन गेंदबाजी की कमान वरुण चक्रवर्ती के साथ अक्षर पटेल संभाल लेंगे।