इंग्लैंड टूर के लिए साई सुदर्शन को क्यों मिलना चाहिए टीम इंडिया में मौका, रवि शास्त्री ने बताई बड़ी वजह  

2025 IPL - Lucknow Super Giants v Gujarat Titans - Source: Getty
साई सुदर्शन काफी शानदार फॉर्म में हैं Source: Getty

Ravi Shastri Backs Sai Sudharsan England Tour: भारत में इस समय आईपीएल 2025 का खुमार छाया हुआ है। सभी प्रमुख खिलाड़ी टी20 लीग खेलने में व्यस्त हैं। हालांकि, इसके बाद भारतीय टीम की कठिन परीक्षा होने वाली, क्योंकि उसे इंग्लैंड दौरे पर जाना है। इंग्लैंड दौरे पर भारत को पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है, जो जून-जुलाई में खेली जाएगी। इस सीरीज के लिए कई युवा खिलाड़ी भी रडार पर हैं और इसमें से एक नाम बाएं हाथ के बल्लेबाज साई सुदर्शन का भी है। सुदर्शन घरेलू क्रिकेट में तमिलनाडु की तरफ से खेलते हैं, वहीं आईपीएल में गुजरात टाइटंस का हिस्सा हैं। टीम इंडिया के हेड कोच रह चुके रवि शास्त्री का मानना है कि सुदर्शन को इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के लिए स्क्वाड में जरूर चुना जाना चाहिए, क्योंकि उन्हें वहां की कंडीशंस का अच्छा अनुभव है।

Ad

साई सुदर्शन को इंग्लिश परिस्थितियों में खेलने का अनुभव काउंटी क्रिकेट से मिला है। सुदर्शन ने 2023 में दो मैच खेले थे और 38.66 की औसत से 116 रन बनाए थे। वहीं पिछले साल तीन मैचों में 33 की औसत से 165 रन अपने नाम किए थे। इस दौरान उनके बल्ले से एक शतकीय पारी भी आई थी।

इंग्लैंड दौरे के लिए साई सुदर्शन की रवि शास्त्री ने की वकालत

आईसीसी रिव्यु पर साई सुदर्शन को लेकर रवि शास्त्री ने कहा,

"मैं इस युवा खिलाड़ी साई सुदर्शन को सभी फॉर्मेट का खिलाड़ी मानता हूं। वह एक क्लास वाला खिलाड़ी लगता है और मेरी नजर निश्चित रूप से उस पर होगी। इंग्लैंड में एक ऐसे लेफ्ट-हैंडर का होना, जो अंग्रेजी परिस्थितियों को जानता हो तकनीकी रूप से सक्षम हो, काफी फायदेमंद होगा। मुझे लगता है कि वह इस टीम में बाहर से शामिल होने वालों की लिस्ट में सबसे ऊपर होंगे।"

Ad

IPL 2025 में धमाल मचा रहे हैं साई सुदर्शन

इंग्लैंड टूर के लिए भारत के स्क्वाड का चयन आईपीएल के मौजूदा सीजन के बाद ही होने की संभावना है। उससे पहले इस सीजन सुदर्शन अपने बल्ले से जमकर रनों की बारिश कर रहे हैं। सुदर्शन ने अभी तक 9 पारियों में 50.66 की औसत और 150 की स्ट्राइक रेट से 456 रन बनाए हैं, जिसमें पांच अर्धशतकीय पारियां भी शामिल हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications