Ravi Shastri gave special advice to Gautam Gambhir: भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच गौतम गंभीर के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू हो रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी काफी अहम होने जा रही है। उनके मार्गदर्शन में इस टेस्ट सीरीज को टीम इंडिया को हर हाल में जीतना होगा। ऐसे में उन पर इस सीरीज में अच्छे प्रदर्शन का दबाव होगा। इसी बीच हेड कोच गंभीर को पूर्व दिग्गज कोच रवि शास्त्री ने एक खास सलाह दी है।
ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर टीम इंडिया को पिछली दो लगातार बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जिताने वाले पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने गौतम गंभीर को बड़ी बात का ध्यान रखने को कहा है। शास्त्री के अनुसार गंभीर को बाहरी चीजों पर ध्यान ना देकर टीम के प्रदर्शन पर ध्यान देने की सलाह दी है।
रवि शास्त्री ने गौतम गंभीर को दी बड़ी सलाह
स्टार स्पोर्ट्स के प्रेस रूम में रवि शास्त्री ने कहा कि,
"ऐसी स्थिति में जाने से बचें जहाँ घुटने के बल चलने वाले रिएक्शन होते हैं। शांत रहें और अपने खिलाड़ियों को समझने पर ध्यान दें। आप देखेंगे कि एक खिलाड़ी को आगे बढ़ने के लिए क्या करना पड़ता है।
पूर्व भारतीय खिलाड़ी रहे रवि शास्त्री का मानना है कि गौतम गंभीर को इस सीरीज में अपने खिलाड़ियों पर ध्यान देने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि,
"आप टीम की परिस्थितियों को समझेंगे, जहाँ एक निश्चित खिलाड़ी दूसरे की तुलना में बेहतर हो सकता है, उनके स्वभाव की आपकी समझ के आधार पर।"
"ये चीजें रातोंरात नहीं आती हैं - मुझे सभी को समझने में कुछ समय लगा। गौतम को पहले से ही खिलाड़ियों के रवैये की बेसिक समझ हो सकती है। उन्होंने उन्हें आईपीएल में देखा होगा या जब वे खेलते थे, तो उनके साथ ड्रेसिंग रूम में बैठे होंगे।
अपने खिलाड़ियों को समझे और निकाले उनका प्रदर्शन- रवि शास्त्री
इसके बाद इस दिग्गज खिलाड़ी ने आगे कहा कि,
"हालांकि, अलग-अलग माइंड सेट,कल्चर और बैकग्राउंड वाले कई खिलाड़ी हैं। उदाहरण के लिए, एक खिलाड़ी हो सकता है जो अपने में ही रहने वाला हो, लेकिन सही पुश और कॉन्फिडेंस के साथ, वह आपके लिए मैच-विजेता बन सकता है। उन तरह के खिलाड़ियों को समझना और उन्हें इस तरह से काम करने और खेलने में सक्षम बनाना कि वे अपना वो अपना बेस्ट कर सके ये ज्यादा महत्वपूर्ण होगा।