विराट कोहली (Virat Kohli) को वनडे टीम की कप्तानी से हटाए जाने के बाद पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को वनडे टीम का कप्तान बनाए जाने के फैसले को सही बताया है और कहा है कि रोहित वही करते हैं जो टीम के लिए बेस्ट होता है।
विराट कोहली को वनडे टीम की कप्तानी से हटा दिया गया है और उनकी जगह रोहित शर्मा को वनडे का नया कप्तान नियुक्त किया गया है। कोहली ने टी20 की कप्तानी पहले ही छोड़ दी थी और अब उन्हें वनडे की भी कप्तानी से हटा दिया गया है।
बीसीसीआई ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट करते हुए लिखा कि अखिल भारतीय वरिष्ठ चयन समिति ने श्री रोहित शर्मा को वनडे और टी20 कप्तान के रूप में नामित करने का निर्णय लिया है।
रोहित शर्मा हमेशा टीम के हित के बारे में सोचते हैं - रवि शास्त्री
रवि शास्त्री ने रोहित शर्मा को वनडे की कप्तानी मिलने को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने द वीक के साथ एक इंटरव्यू में कहा,
रोहित शर्मा हमेशा वही करते हैं जो टीम के लिए बेस्ट होता है। वो टीम के हर एक खिलाड़ी का पूरा फायदा उठाते हैं। रोहित और विराट कोहली वनडे और टेस्ट दोनों के महान खिलाड़ी हैं। इस टीम के पास बेहतरीन तेज गेंदबाजी अटैक है जिसने ऑस्ट्रेलिया को उन्हीं के घर में हराया।
आपको बता दें कि विराट कोहली और रवि शास्त्री एक दूसरे के काफी करीब थे। कहा ये जाता है कि 2017 चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में मिली हार के बाद कोहली की वजह से ही रवि शास्त्री को कोच नियुक्त किया गया था और दोनों ही प्लेयर एक दूसरे की काफी तारीफ करते हैं। हालांकि रवि शास्त्री का कार्यकाल पूरा होने के बाद अब विराट कोहली भी सिर्फ एक फॉर्मेट में टीम के कप्तान रह गए हैं।