Ravi Shastri hits back at Michael Vaughan : टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर खिलाड़ी रवि शास्त्री ने माइकल वॉन के उस बयान पर निशाना साधा है, जिसमें उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप के दौरान भारतीय टीम को फेवर किए जाने का आरोप लगाया था। माइकल वॉन ने कहा था कि इस टी20 वर्ल्ड कप के दौरान सारी शेड्यूलिंग भारत के हिसाब से हुई है। रवि शास्त्री ने वॉन के इस बयान पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा है कि माइकल वॉन को पहले अपनी टीम के बारे में सोचना चाहिए।माइकल वॉन ने टीम इंडिया को फेवर किए जाने का लगाया था आरोपदरअसल माइकल वॉन ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के दौरान आईसीसी पर भारतीय टीम को फेवर करने का आरोप लगाया था। वॉन ने कहा था कि इस वर्ल्ड कप में इंडियन टीम की सुविधा के हिसाब से मैचों को शेड्यूल किया गया है। वॉन के मुताबिक भारत ने जब खेलना चाहा, उनके मैच तभी कराए गए। उन्होंने कहा था कि ये टूर्नामेंट भारत का ही है। उनकी मर्जी जब होती है, तब वो खेलते हैं। उनको पहले से पता होता है कि उनका सेमीफाइनल कहां पर होगा। वो हर एक मैच वेस्टइंडीज में सुबह खेलते हैं, ताकि रात में भारतीय फैंस आसानी से मैच देख सकें।रवि शास्त्री ने माइकल वॉन को दिया करारा जवाबरवि शास्त्री ने माइकल वॉन के इस बयान पर पलटवार किया है। उन्होंने टाइम्स नाऊ के साथ इंटरव्यू के दौरान कहा,माइकल वॉन जो कहना चाहे कह सकते हैं। इंडिया में उनके बयान से किसी को फर्क नहीं पड़ता है। पहले उन्हें इंग्लैंड टीम को संभालना चाहिए। उन्हें यह सलाह देना चाहिए कि इंग्लैंड को सेमीफाइनल मुकाबले में क्या हुआ था। भारत की टीम कई बार वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जीत चुकी है। मुझे पता है कि इंग्लैंड ने भी दो बार जीता है लेकिन भारत ने 4 ट्रॉफी जीती है। मुझे नहीं लगता है कि माइकल वॉन ने कभी भी वर्ल्ड कप जीता है। इसलिए उन्हें बोलने से पहले सोचना चाहिए। वो मेरे साथ काम करते रहे हैं लेकिन उनको मेरा यही जवाब है।आपको बता दें कि भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता था।