Harbhajan Singh Slams Michael Vaughan : टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल में मिली जीत के बाद पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन को जमकर खरी-खोटी सुना दी है। माइकल वॉन ने गयाना के वेन्यू को लेकर भारतीय टीम पर बड़ा आरोप लगाया था और हरभजन सिंह को ये बर्दाश्त नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि गयाना की पिच दोनों ही टीमों के लिए एक जैसी थी और दोनों ही टीमों को बराबर का मौका मिला, इसी वजह से अपनी बकवास बंद रखो।
दरअसल भारत के हाथों इंग्लैंड को मिली हार के बाद माइकल वॉन ने टीम इंडिया पर आरोप लगाया था कि उन्होंने अपनी पसंद का वेन्यू चुना था। वॉन ने ट्वीट करते हुए कहा,
अगर इंग्लैंड की टीम सुपर-8 स्टेज में दक्षिण अफ्रीका को हरा देती तो फिर उन्हें त्रिनिदाद में अफगानिस्तान के खिलाफ सेमीफाइनल मैच खेलने का मौका मिलता। मेरा मानना है कि तब इंग्लैंड वो मुकाबला जीत जाती। इसलिए कोई शिकायत नहीं है, क्योंकि टीम ने अच्छा नहीं खेला। हालांकि गयाना का स्टेडियम भारत के लिए बेहतरीन साबित हुआ।
हरभजन सिंह ने माइकल वॉन पर किया पलटवार
माइकल वॉन के इस ट्वीट पर हरभजन सिंह को गुस्सा आ गया। उन्होंने पलटवार करते हुए कहा,
किस आधार पर आपको लगता है कि गयाना भारत के लिए अच्छा वेन्यू था? दोनों ही टीमों ने एक ही जगह पर खेला। इंग्लैंड ने टॉस जीता और उनके पास इसका एडवांटेज था। बेवकूफों वाली बातें मत कीजिए। हर एक डिपार्टमेंट में भारत ने इंग्लैंड को पीछे कर दिया। इस चीज को स्वीकार कीजिए और आगे बढ़िए। अपनी बकवास अपने तक ही सीमित रखिए। बकवास की बजाय लॉजिक के आधार पर बात कीजिए।
आपको बता दें कि माइकल वॉन ने इससे पहले टी20 वर्ल्ड कप 2024 में आईसीसी पर भारतीय टीम को फेवर करने का आरोप भी लगाया था। वॉन ने कहा था कि इस वर्ल्ड कप में इंडियन टीम की सुविधा के हिसाब से मैचों को शेड्यूल किया गया है। वॉन के मुताबिक भारत ने जब खेलना चाहा, उनके मैच तभी कराए गए।
उन्होंने कहा था कि ये टूर्नामेंट भारत का ही है। उनकी मर्जी जब होती है, तब वो खेलते हैं। उनको पहले से पता होता है कि उनका सेमीफाइनल कहां पर होगा। वो हर एक मैच वेस्टइंडीज में सुबह खेलते हैं, ताकि रात में भारतीय फैंस आसानी से मैच देख सकें।