CWC 2023: जसप्रीत बुमराह की सबसे बड़ी ताकत क्‍या है? भारतीय टीम के पूर्व हेड कोच ने किया खुलासा

India Cricket WCup
जसप्रीत बुमराह ने पाकिस्‍तान के खिलाफ दो विकेट लिए

भारत (India Cricket Team) ने शनिवार को वर्ल्‍ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) के सबसे बड़े माने जाने वाले मैच में चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्‍तान (Pakistan Cricket Team) को 117 गेंदें शेष रहते सात विकेट से हरा दिया।

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्‍टेडियम में खेले गए मुकाबले में पाकिस्‍तान ने पहले बल्‍लेबाजी की और पूरी टीम 191 रन पर ऑलआउट हुई। जवाब में भारत ने 30.3 ओवर में तीन विकेट खोकर लक्ष्‍य हासिल किया।

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को प्‍लेयर ऑफ द मैच चुना गया, जिन्‍होंने 7 ओवर में एक मेडन सहित 19 रन देकर दो विकेट लिए।

भारतीय टीम के पूर्व हेड कोच रवि शास्‍त्री ने बुमराह के समर्पण, प्रतिबद्धता और गेम समझने की आदत की जमकर तारीफ की है। शास्‍त्री ने बताया कि बुमराह में काफी भूख बची है और यही उनकी सफलता का राज है।

बुमराह मौजूदा वर्ल्‍ड कप में संयुक्‍त रूप से सबसे ज्‍यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए है। बुमराह ने न्‍यूजीलैंड के तेज गेंदबाज मैट हेनरी और मिचेल सैंटनर की बराबरी की, जिन्‍होंने 8-8 विकेट लिए हैं।

रवि शास्‍त्री ने स्‍टार स्‍पोर्ट्स से बातचीत में कहा, 'अब भी जसप्रीत बुमराह गेंदबाजी कोच को छोड़ता नहीं है। वो विश्‍लेषक को नहीं छोड़ता। वो जाकर हर चीज देखता है और सुधार करना चाहता है। यह उसकी भूख है और यही वजह है कि वो आज यहां है।'

शास्‍त्री ने आगे कहा, 'बुमराह की सबसे बड़ी ताकत है विरोधी बल्‍लेबाज का दिमाग पढ़ना। बुमराह खुद को परिस्थिति के हिसाब से ढालने की कोशिश करता है और फिर एक ओवर में अपनी लाइन लेंथ को पकड़ लेता है। उसने स्लिप नहीं रखी थी। इससे साफ है कि वो स्‍टंप्‍स पर हमला करने के लिए तैयार था। वो बल्‍लेबाज को शॉट खेलने का मौका नहीं दे रहा था और अपने मिश्रण का पूरा उपयोग कर रहा था। यह अच्‍छी सोच है। बुमराह के पास सिर्फ शैली नहीं बल्कि मानसिकता भी है कि इस स्‍तर पर सफल हो।'

Quick Links

App download animated image Get the free App now