एशिया कप के लिए केएल राहुल को टीम में ना किया जाए शामिल, रवि शास्त्री ने दिया बड़ा बयान

India v Australia - 1st ODI
केएल राहुल काफी समय से चोटिल चल रहे हैं

एशिया कप (Asia Cup) को लेकर टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने चयनकर्ताओं को अहम सलाह दी है। उन्होंने कहा कि केएल राहुल को डायरेक्ट एशिया कप टीम में शामिल नहीं करना चाहिए। रवि शास्त्री के मुताबिक केएल राहुल लंबी इंजरी के बाद वापसी आ रहे हैं और अगर उन्हें एशिया कप में खिलाया जाता है तो फिर ये उनके साथ ज्यादती होगी।

केएल राहुल इस वक्त इंजरी से जूझ रहे हैं। वो आईपीएल के दौरान इंजरी का शिकार हो गए थे। उन्हें इंग्लैंड में अपनी सर्जरी करवानी पड़ी थी और वो अभी भी मैदान से बाहर चल रहे हैं। हालांकि कुछ दिनों पहले केएल राहुल को प्रैक्टिस करते हुए देखा गया था और ये कहा जा रहा था कि 18 अगस्त को उनका फिटनेस टेस्ट हो सकता है।

केएल राहुल को लय में आने के लिए समय लगेगा - रवि शास्त्री

रवि शास्त्री के मुताबिक अगर केएल राहुल फिट भी हो जाते हैं तब भी उन्हें एशिया कप में नहीं खिलाना चाहिए। स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान उन्होंने कहा,

केएल राहुल अभी इंजरी से रिकवर हो रहे हैं और काफी समय से नहीं खेला है। ऐसे में अगर आप उन्हें डायरेक्ट एशिया कप के प्लेइंग इलेवन में शामिल करते हैं तो फिर ये उनके साथ ज्यादती होगी। इसके अलावा कीपिंग की भी आप बात कर रहे हैं। जब एक खिलाड़ी इंजरी से आता है तो फिर उसका मूवमेंट उतना अच्छा नहीं रहता है।

आपको बता दें कि इससे पहले कप्तान रोहित शर्मा ने भी केएल राहुल और श्रेयस अय्यर की इंजरी को लेकर प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने कहा था,

श्रेयस अय्यर और केएल राहुल ने चार महीने से बिल्कुल भी क्रिकेट नहीं खेला है। उन्हें चोट लगी और उसके बाद दोनों ही प्लेयर्स को सर्जरी करवानी पड़ी। मुझे भी एक बार सर्जरी करवानी पड़ी थी और इसी वजह से मैं जानता हूं कि इसके बाद कैसा फील होता है। खिलाड़ियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। हम देखेंगे कि ये खिलाड़ी कितना प्रोग्रेस करते हैं और क्या करते हैं।

Quick Links

App download animated image Get the free App now