रवि शास्त्री ने पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में गेंदबाजी कॉम्बिनेशन को लेकर दिया बड़ा बयान

भारतीय टीम (Photo Credit - BCCI)
भारतीय टीम (Photo Credit - BCCI)

भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के हेड कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने 24 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मुकाबले में टीम इंडिया के गेंदबाजी कॉम्बिनेशन को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। रवि शास्त्री ने बताया है कि भारतीय टीम इस मुकाबले में एक्स्ट्रा पेसर या स्पिनर किसके साथ उतरेगी।

रवि शास्त्री के मुताबिक ये ओस पर निर्भर करता है कि हम इस मुकाबले में किस कॉम्बिनेशन के साथ उतरेंगे। उनके मुताबिक ओस की भूमिका काफी अहम रहने वाली है। स्टार स्पोर्ट्स पर दीप दासगुप्ता के साथ बातचीत में उन्होंने कहा,

हम देखेंगे कि कितनी ओस पड़ रही है और उसी हिसाब से पहले बैटिंग या बॉलिंग करने के बारे में निर्णय लेंगे। इससे हमें ये भी पता चल पाएगा कि एक्स्ट्रा सीमर खिलाना है या फिर स्पिनर को खिलाना है।

भारतीय खिलाड़ियों को ज्यादा तैयारी की जरूरत नहीं है - रवि शास्त्री

वहीं रवि शास्त्री ने आगे ये भी कहा कि सभी खिलाड़ी आईपीएल में खेलकर आ रहे हैं और इसीलिए उन्हें ज्यादा तैयारी की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा,

पिछले दो महीने से सभी खिलाड़ी आईपीएल में खेल रहे हैं और इसीलिए मुझे नहीं लगता है कि उन्हें ज्यादा किसी तैयारी की जरूरत है। बस उनको एक साथ परिस्थितियों के हिसाब से खुद को तैयार करना होगा और लय में आना होगा।

भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले का इंतजार हर फैंस को बेसब्री से रहता है। इन दोनों टीमों के बीच मुकाबला हमेशा हाई-वोल्टेज होता है। 24 अक्टूबर को होने वाले इस महा-मुकाबले का इंतजार भी सभी टीमों को बेसब्री से है। वर्ल्ड कप में भारतीय टीम ने हर बार पाकिस्तान को हराया है। टी20 वर्ल्ड कप में अभी तक पांच बार भारतीय टीम पाकिस्तान को हरा चुकी है और इस बार टीम की निगाहें जीत के सिक्सर पर होंगी।

Quick Links