मैं नहीं चाहता कि विराट कोहली टी20 वर्ल्ड कप में ओपन करें, पूर्व हेड कोच ने केएल राहुल को बताया बेहतर ऑप्शन

Nitesh
India v Australia - T20 International Series: Game 2
India v Australia - T20 International Series: Game 2

भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने विराट कोहली (Virat Kohli) को ओपन कराए जाने के सवाल पर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। रवि शास्त्री ने कहा है कि विराट कोहली को टी20 वर्ल्ड कप में ओपन कराना सही नहीं होगा। उनके मुताबिक ऑस्ट्रेलिया के कंडीशंस में मिडिल ऑर्डर में आपको एक सॉलिड बल्लेबाज चाहिए। केएल राहुल ओपनिंग के लिए ज्यादा बेहतर विकल्प हैं।

दरअसल विराट कोहली ने एशिया कप में अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में ओपन करते हुए ही शतक लगाया था। वो लगभग तीन साल से अपने शतक का इंतजार कर रहे थे लेकिन उनका ये शतक टी20 फॉर्मेट में वो भी ओपन करते हुए आया। इसके बाद ये चर्चा तेज हो गई कि विराट कोहली से टी20 वर्ल्ड कप में ओपन कराया जाए। इसके पीछे एक वजह ये भी थी कि केएल राहुल का फॉर्म उतना अच्छा नहीं रहा था।

हाल ही में रोहित शर्मा ने कहा था कि विराट कोहली टी20 वर्ल्ड कप में ओपन कर सकते हैं। भारतीय कप्तान कहा था कि स्क्वॉड में तीसरे ओपनर का विकल्प नहीं है, ऐसे में उन्होंने बतौर ओपनर विराट कोहली का विकल्प रखा हुआ है और वो कुछ मैचों में ओपन करेंगे। हालांकि साथ ही में उन्होंने ये भी कहा था कि केएल राहुल ही टीम के नियमित ओपनर हैं।

भारत को मिडिल ऑर्डर में एक सॉलिड बल्लेबाज चाहिए - रवि शास्त्री

वहीं रवि शास्त्री की राय अलग है। उन्होंने दूसरे टी20 मैच के दौरान कहा 'मैं नहीं चाहता हूं कि ऐसा हो। मैं रोहित शर्मा और केएल राहुल को ही ओपन करते हुए देखना चाहता हूं। जब कोई इमरजेंसी हो या फिर कोई प्लेयर इंजरी का शिकार हो जाए तब आप ऐसा कर सकते हैं, क्योंकि लोअर मिडिल ऑर्डर में आपको गहराई की जरूरत है और खासकर ऑस्ट्रेलिया की परिस्थितियों में ये और भी जरूरी हो जाता है। वहां पर काफी ज्यादा बाउंस होता है। इसलिए विराट कोहली जैसे अनुभवी बल्लेबाज का होना काफी जरूरी है।'

Quick Links

Edited by Nitesh
App download animated image Get the free App now