Ravi Shastri selects his India XI for the first Test in Perth: भारतीय क्रिकेट टीम को पर्थ में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 22 नवंबर से पहला टेस्ट खेलना है। अब तक टीम के कप्तान रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया नहीं पहुंचे हैं। भारत के लिए पारी की शुरुआत से लेकर इस पहले टेस्ट के लिए प्लेइंग इलेवन बनाने तक कई चुनौतियां हैं। भारत के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने इसी मुद्दे को लेकर अपनी राय रखी है। शास्त्री ने पहले टेस्ट के लिए रोहित शर्मा के बिना प्लेइंग इलेवन चुनी है। इस प्लेइंग इलेवन में ओपनिंग की समस्या सुलझाने से लेकर गेंदबाजी को मजबूत करने तक सबकुछ है। आइए जानते हैं शास्त्री ने कैसा इलेवन चुनी है।
टॉप-6 पर इन बल्लेबाजों को चुना
भले ही शुभमन गिल इस बीच में ओपनिंग नहीं किए हैं, लेकिन शास्त्री ने उन्हें अपनी प्लेइंग इलेवन में ओपनर के रूप में चुने हैं। उनके साथ यशस्वी जायसवाल होंगे और ये दोनों युवा बल्लेबाज ओपनिंग करेंगे। फॉर्म के लिए संघर्ष कर रहे केएल राहुल को तीन नंबर पर रखा गया है तो वहीं विराट कोहली को टेस्ट में उनकी मनपसंद चार नंबर की जगह दी गई है।
विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत हमेशा की तरह पांचवें नंबर पर हैं तो वहीं अच्छी फॉर्म दिखा रहे ध्रुव जुरैल को छठे नंबर पर रखा गया है। शास्त्री की प्लेइंग इलेवन में टीम के पास छह शुद्ध बल्लेबाज हैं।
दो ऑलराउंडर्स को मिली जगह
शास्त्री ने अपनी प्लेइंग इलेवन में दो ऑलराउंडर्स को जगह दी है। हालांकि, वह रविंद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर में कन्फ्यूज हैं। उनके हिसाब से दोनों में से किसी को भी प्लेइंग इलेवन में लिया जा सकता है। दूसरे ऑलराउंडर के रूप में उन्होंने नितीश रेड्डी को चुना है जो बल्लेबाजी के साथ तेज गेंदबाजी भी कर सकते हैं।
शास्त्री की प्लेइंग इलेवन में तीन तेज गेंदबाजों को रखा गया है। जसप्रीत बुमराह गेंदबाजी आक्रमण की अगुवाई करेंगे और उनका साथ देने के लिए आकाश दीप तथा मोहम्मद सिराज मौजूद होंगे।
पहले टेस्ट के लिए रवि शास्त्री द्वारा चुनी भारतीय प्लेइंग इलेवन
शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, ध्रुव जुरैल, रविंद्र जडेजा/ वाशिंगटन सुंदर, नितीश रेड्डी, जसप्रीत बुमराह, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज