Ravi Shastri picks his top five Indian cricketers: भारत के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने अपने पांच पसंदीदा भारतीय क्रिकेटर चुन लिया है। पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह शास्त्री की इस लिस्ट का हिस्सा नहीं बन पाए हैं। हर दशक से अपना पसंदीदा खिलाड़ी चुन चुके शास्त्री ने 1983 के वर्ल्ड कप विजेता सुनील गावस्कर और कप्तान कपिल देव को अपनी टॉप पांच में जगह दी है। इस लिस्ट में दिग्गज सचिन तेंदुलकर, महेन्द्र सिंह धोनी और हाल ही में टेस्ट को अलविदा कह चुके विराट कोहली भी शामिल हैं।स्टिक टू क्रिकेट के एक एपिसोड में बातचीत के दौरान शास्त्री ने बुमराह को अपने टॉप पांच में शामिल न करने की वजह बताई। उनका कहना है कि जस्सी में अभी क्रिकेट बाकी है। उन्होंने कहा,“निश्चित तौर पर शुरुआत गावस्कर से होगी। कपिल, सचिन और विराट तो ज़रूर शामिल होंगे। एमएस धोनी ने अपने दौर में सबसे ज़्यादा प्रभाव डाला है। वह मेरी लिस्ट का हिस्सा हैं। बुमराह अभी भी क्रिकेट खेल रहे हैं तो मेरे पांच पसंदीदा खिलाड़ी होंगे – सनी (गावस्कर), कपिल, सचिन, धोनी और विराट।”टॉप पर हैं सचिन तेंदुलकरबता दें कि रवि शास्त्री ने अपनी पसंदीदा पांच क्रिकेटर की लिस्ट में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को पहला स्थान दिया है। शास्त्री का मानना है कि सचिन की तकनीक में कोई मिलावट नहीं है। उन्होंने अपने दशक के कई खतरनाख गेंदबाजों के ख़िलाफ़ शानदार खेल का प्रदर्शन किया है। सचिन इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं।कपिल देव ने 1983 में भारत को पहली बार वर्ल्ड कप जिताया। सुनील गावस्कर टेस्ट क्रिकेट में दस हजारी बनने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज़ थे। धोनी की बात करें तो वे भारत के सबसे सफल कप्तान रहे हैं। उन्होंने भारत को तीन आईसीसी ट्रॉफी दिलाई। हालही में टेस्ट से रिटायरमेंट ले चुके कोहली भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तान रहे हैं। उन्होंने बल्ले से भी कमाल किया है।बुमराह और द्रविड़ को नहीं मिली जगहरवि शास्त्री की टॉप पांच की लिस्ट में बुमराह और राहुल द्रविड़ का न होना हैरानी भरा है। बुमराह को अपनी लिस्ट में न शामिल न करने का शास्त्री का फैसला समझ आता है पर द्रविड़ जैसे दिग्गज को आखिरकार अपनी सूची में न शामिल करने के पीछे उनकी क्या वजह रही होगी?