Ravi Shastri Praised KL Rahul: आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के नए चरण में भारतीय टीम ने अपने अभियान की शुरुआत इंग्लैंड के खिलाफ की है। सीरीज में भले ही टीम इंडिया 1-2 से पिछड़ी हुई है। लेकिन इसमें केएल राहुल का प्रदर्शन काबिलेतारीफ रहा है। राहुल के जबरदस्त प्रदर्शन को देखकर रवि शास्त्री उनकी जमकर सराहना करते नजर आए। उन्होंने दाएं हाथ के इस बल्लेबाज के प्रदर्शन की वजह उनके द्वारा तकनीक में किए छोटे से बदलाव को बताया। राहुल ने अब सीरीज में खेली 6 पारियों में 375 रन बना चुके हैं और सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में चौथे पायदान पर हैं। इसमें दो शतक और एक अर्धशतक शामिल है। आईसीसी रिव्यु में बातचीत के दौरान शास्त्री ने राहुल की जबरदस्त क्षमता को स्वीकार किया और कहा कि अतीत में फैंस इसलिए नाराज नहीं थे क्योंकि राहुल में प्रतिभा की कमी थी, बल्कि इसलिए थे क्योंकि वह लगातार अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे थे।लोगों को केएल राहुल में क्या खलता था?इस संदर्भ में शास्त्री ने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि दुनिया में कोई भी ऐसा व्यक्ति था जिसने कहा हो कि राहुल के अंदर प्रतिभा की कमी है। जो लोगों को खलता था वो यह था कि इतनी प्रतिभा होने के बावजूद वह उसका सही इस्तेमाल नहीं कर रहे थे, और इस सीरीज में आप राहुल का सर्वश्रेष्ठ रूप देख रहे हैं।'शास्त्री ने बताया राहुल ने अपनी तकनीक में कौन सा बदलाव किया इस बातचीत के दौरान भारतीय टीम के पूर्व कोच ने बताया कि आखिर राहुल ने अपनी तकनीक में कौन सा अहम बदलाव किया है। शास्त्री ने कहा, 'केएल राहुल ने अपने फ्रंट फुट स्टान्स में एक छोटा सा बदलाव किया है, जिससे अब उनके खेल में ज्यादा निरंतरता और तकनीकी मजबूती देखने को मिल रही है।'शास्त्री के मुताबिक, 'इस बदलाव की मदद से अब उनका बल्ला बिल्कुल सीधा आता है और यहां तक कि जब वह मिड-विकेट की दिशा में भी शॉट खेलता है, तो बल्ले का गेंद से अच्छे से सम्पर्क होता है। यह तकनीकी बदलाव राहुल को पहले की गलतियों से बचाने में मददगार रहा है। खासकर जब वह आगे की ओर झुकने के चलते एलबीडब्ल्यू या बोल्ड हो जाते थे।'