भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के दिग्गज खिलाड़ी शिखर धवन (Shikhar Dhawan) को लेकर टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि शिखर धवन काफी बड़े खिलाड़ी हैं लेकिन उन्हें वो सम्मान नहीं मिलता है जो मिलना चाहिए। रवि शास्त्री के मुताबिक ज्यादातर निगाहें विराट कोहली और रोहित शर्मा पर ही रहती हैं और धवन को लोग भूल जाते हैं।
शिखर धवन की अगर बात करें तो उन्हें टी20 टीम में शामिल नहीं किया जाता है। पिछले दो टी20 वर्ल्ड कप से वो टीम का हिस्सा नहीं थे। अब धवन को केवल वनडे में ही शामिल किया जाता है और जब सीनियर प्लेयर वनडे के लिए मौजूद नहीं रहते हैं तो फिर धवन को कप्तान बना दिया जाता है।
शिखर धवन की अगर बात करें तो आईसीसी टूर्नामेंट्स में उनका परफॉर्मेंस काफी अच्छा रहा है। उन्होंने कई बार बेहतरीन पारियां खेली हैं। वहीं रवि शास्त्री के मुताबिक लोग विराट कोहली और रोहित शर्मा के आगे धवन को भूल जाते हैं।
शिखर धवन का रिकॉर्ड वनडे में काफी बेहतरीन है - रवि शास्त्री
प्राइम वीडियो पर बातचीत के दौरान रवि शास्त्री ने शिखर धवन को लेकर कहा 'वो काफी अनुभवी खिलाड़ी हैं लेकिन उन्हें वो सम्मान नहीं मिलता है जो मिलना चाहिए। ज्यादातर लोगों की निगाहें विराट कोहली और रोहित शर्मा पर ही रहती हैं। हालांकि जब आप उनके वनडे रिकॉर्ड को देखते हैं तो फिर उन्होंने कुछ बड़ी टीमों के खिलाफ बेहतरीन पारियां खेली हैं और उनका रिकॉर्ड काफी शानदार रहा है।'
रवि शास्त्री ने आगे कहा 'टॉप ऑर्डर में बाएं हाथ के बल्लेबाज की भूमिका काफी अहम होती है। वो एक नैचुरल स्ट्रोक प्लेयर हैं। तेज गेंदबाजों का सामना करने के लिए उनके पास हर तरह के शॉट्स हैं। जब गेंद बल्ले पर सही तरह से आती है तब वो काफी अच्छा खेलते हैं। वनडे फॉर्मेट में उनके पास काफी ज्यादा अनुभव है।'